पीलीभीत: कायाकल्प अवार्ड पाने को करा रहे सफाई, साल भर फेरे रहे निगाहें
पीलीभीत, अमृत विचार। कायाकल्प अवार्ड के लिए इन दिनों जिला संयुक्त चिकित्सालय में अफसर साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्था बनाने में जुट गए है। साल भर तक कमियों को नज़र अंदाज़ करने के बाद अचानक नगर पालिका टीम लगाकर साफ साफ़ाई परिसर से लेकर सड़क तक कराईजाती रही। मामला चर्चा का विषय बना रहा। हर …
पीलीभीत, अमृत विचार। कायाकल्प अवार्ड के लिए इन दिनों जिला संयुक्त चिकित्सालय में अफसर साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्था बनाने में जुट गए है। साल भर तक कमियों को नज़र अंदाज़ करने के बाद अचानक नगर पालिका टीम लगाकर साफ साफ़ाई परिसर से लेकर सड़क तक कराईजाती रही। मामला चर्चा का विषय बना रहा।
हर साल की तरह इस बार भी शासन द्वारा कायाकल्प अवार्ड के लिए सर्वे कराया जा रहा है। पिछले साल जिला महिला अस्पताल पीलीभीत को प्रथम पुरस्कार से नवाजते हुए सीएमएस डॉ अनीता चौरसिया को पुरस्कृत किया गया था। इस बार भी टीम सर्वे करने आएगी। टीम 10 और 11 नवम्बर को जिले में कभी भी आ सकती है। टीम साफ सफाई, इलाज की व्यवस्था समेत कई बिंदुओं पर नम्बर देगी। उसी से विजेता चुना जाएगा। ऐसे में इस बार महिला और पुरूष जिला अस्पताल दोनों के सीएमएस तैयारी करने में खुद जुट गए है। खास बात है इसका असर जिला अस्पताल रोड पर भी दिख रहा है।
नगर पालिका की टीम को लगाकर इस मार्ग के झाड़ झंखाड़ भी साफ करा दिए गए। मंगलवार को पूरे दिन कर्मचारी जेसीबी लगा कर जुटे रहे। ताकि टीम को सभी व्यवस्था दुरुस्त दिखाई दे। इसके अलावा कभी रोड पर नहीं दिखने वाले जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ रतन पाल सिंह सुमन भी खुद खड़े होकर साफ़ाई कराते नज़र आए। यहीं नहीं अब अंदर परिसर में भी साफ सफाई करा दी गयी। रंग रोगन भी कराया। मरीजो को भी कुछ दिन के लिए ही सही, बेहतर सुविधा दी जाने लगी है। इसे लेकर हड़कम्प मचा हुआ है।
ताकि न दिख जाए कोई खामी
इस बार के निरीक्षण में एक खास मौखिक आदेश पास कर दिया है। जिला अस्पताल रोड पर कई खोखे लगे है। इन सभी को अफसरों ने फरमान जारी कर दिया है कि दो दिन तक दुकान न खोली जाए। इसे लेकर हड़कंप मचा रहा। आगे उनकी शिकायत न हो जाये, इसे लेकर सभी ने हामी भी भर दी है।
