अयोध्या: पटरंगा में चोरी की गई दो लैपटॉप व 26 मोबाइल बरामद, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पटरंगा (अयोध्या)। जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ चौराहे पर मोबाइल की एक दुकान से चोरी हुये मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य सामानों को पुलिस ने बरामद किया है। इसके साथ ही दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि एक महीने …

पटरंगा (अयोध्या)। जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ चौराहे पर मोबाइल की एक दुकान से चोरी हुये मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य सामानों को पुलिस ने बरामद किया है। इसके साथ ही दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि एक महीने पहले पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला गांव निवासी सुनील यादव की मोबाइल की दुकान में नकब लगाकर लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य इलेट्रॉनिक सामान चोरी हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पटरंगा पुलिस सन्दिग्ध लोगों के यहां दबिश डाल रही थी।

मंगलवार की सुबह गश्त के दौरान पटरंगा थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने अशरफपुर गंगरेला हाईवे मोड़ के पास से दो संदिग्धों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। उनके पास से एचपी कम्पनी के दो लैपटॉप, 26 नए मोबाइल फोन व स्क्रीन गार्ड समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए। आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार उर्फ गुल्लू उर्फ गोलू विश्कर्मा निवासी रसूलपुर मजरे कुशहरी थाना मवई व फुरकान अहमद निवासी बकौली मजरे रानीमऊ थाना पटरंगा जनपद अयोध्या के रूप में हुई है।

संबंधित समाचार