हरदोई: गन्ना से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बाइक सवार युवक की हुई मौत
हरदोई। टडियावा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम बाइक के ऊपर गन्ना से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर तरीके से घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए …
हरदोई। टडियावा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम बाइक के ऊपर गन्ना से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर तरीके से घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी तो परिजनों में कोहराम फैल गया।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के 36 साल के मोती पुरवा निवासी संतराम पुत्र हरिहर अपनी पुत्री हंसिका की शादी जनपद सीतापुर थाना पिसावा के कोडरा गांव से तय की थी। सोमवार के दिन संतराम पुत्री की बरिक्षा करने के लिए गया हुआ था, जहां से थाना क्षेत्र के 28 साल के नयापुरवा निवासी साथी अनिल के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था।
हरदोई गोपामाऊ मार्ग पर बकटीपुरवा गांव के पास गन्ना से लदी ट्रैक्टर ट्राली बाइक के ऊपर पलट गई हादसे में बाइक सवार दोनों लोग दब गए मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की ऊधर हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई हादसे में संतराम की मौत हो गई, जबकि साथी अनिल गंभीर तरीके से घायल हो गया।
पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनो को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया अनिल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया रोते बिलखते हुए परिजन मौके पर पहुचे मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया परिजनो ने बताया मृतक अपने चार भाइयों में बड़ा था और खेती किसानी का काम करता था। परिवार में पत्नी और दो संताने है घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
