Bigg Boss 15: Saba Khan और Umar Riaz के लिंकअप पर तोड़ी बहन ने चुप्पी

Bigg Boss 15: Saba Khan और Umar Riaz  के लिंकअप पर तोड़ी बहन ने चुप्पी

मुंबई। बिग बॉस में आए दिन कोई न कोई के कॉन्ट्रोवर्सी होती रहती है। शो में काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते रहते हैं। हर कंटेस्टेंट का एक नया रुप शो में देखने को मिलता हैं। नए रूप के साथ साथ शो में आए कंटेस्टेंट के पर्सनल राज भी खुला करते हैं। बात करें …

मुंबई। बिग बॉस में आए दिन कोई न कोई के कॉन्ट्रोवर्सी होती रहती है। शो में काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते रहते हैं। हर कंटेस्टेंट का एक नया रुप शो में देखने को मिलता हैं। नए रूप के साथ साथ शो में आए कंटेस्टेंट के पर्सनल राज भी खुला करते हैं। बात करें उमर रियाज की तो शो में ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट रहीं सबा खान को डेट कर रहे हैं। इसी बीच उमर की बहन महविश ने इस बात को खारिज कर दिया है।

उमर की बहन महविश ने बताया कि उमर सिंगल हैं। भले ही उन्होंने सबा खान के साथ ‘गुनाह करदे’  म्यूजिक वीडियो में काम किया है, लेकिन उनके बीच में दोस्ती के अलावा कोई रिश्ता नहीं है। उमर और सबा खान के रिलेशन की खबरे सिर्फ एक अफवाह हैं।

इसके साथ ही उमर रियाज की बहन ने बताया कि उनको बहुत गर्व होता है कि उमर सभी को किस तरह प्राउड फील करा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका भाई शो में शानदार खेल रहा है और वो उमर को इस सप्ताह के लिए एक कप्तान के रूप में देखकर खुश हैं।

महविश ने बताया कि जो भी अफवाहें सामने आई हैं वो बिलकुल सही नहीं है। इन खबरों को देखने के बाद महविश को पहले हंसी आई। उन्होंने सभी अफवाहों को निराधार बताया।