छठ पूजा पर यात्रियों को मिला बड़ा तोहफा, इन शहरों के बीच चलेंगी 60 नॉन स्टॉप बसें, देखें लिस्ट…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। छठ पूजा मे यात्रियों की भीड़ की संभावना को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने बसों का संचालन शुरू कर दिया है और त्योहारों के चलते ज्यादातर लोग बसों व ट्रेनों से सफर करते हैं। इसी बीच यात्रियों की सुविधा के चलते निगम प्रशासन नॉन स्टॉप बस सेवाएं चलाने जा रहा है। ये बसें 2 …

लखनऊ। छठ पूजा मे यात्रियों की भीड़ की संभावना को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने बसों का संचालन शुरू कर दिया है और त्योहारों के चलते ज्यादातर लोग बसों व ट्रेनों से सफर करते हैं। इसी बीच यात्रियों की सुविधा के चलते निगम प्रशासन नॉन स्टॉप बस सेवाएं चलाने जा रहा है। ये बसें 2 नवंबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएंगी। इतना ही नहीं जिस शहर के लिए भीड़ अधिक होगी, उन रूटों पर अतिरिक्त बसें भी भेजी जाएगी। अब सभी बड़े त्योहारों पर यात्रियों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा और आसानी से सफर तय कर पाएंगे।

पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों को चारो बस स्टेशनों से सहूलियत दी गई है। आलमबाग, कमता और कैसरबाग बस स्टेशन पर आजमगढ़, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती और सुलतानपुर की ओर से जाने वाले यात्रियों को सुविधा दी गई। इन रूटों पर नान स्टाप सेवाएं चलाई गईं। करीब 60 बसों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

छठ पूजा को देखते हुए निगम प्रशासन ने लखनऊ से गोरखपुर, दिल्ली, बहराइच, गोंडा, कानपुर, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार और वाराणसी समेत दस मार्गों पर बसें चलाई गई हैं। ढाई सौ से अधिक बसें हैं। छठ पूजा बीतने के बाद ही अपनी नौकरी पर जाने वालों की वापसी की भीड़ होगी। इसके लिए भी तैयारियां चल रही हैं।

संबंधित समाचार