लखनऊ: पुरानी मूर्तियों का सम्मान के साथ होगा विसर्जन, जानें पूरा मामला…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। पुरानी मूर्तियों का सम्मान के साथ विसर्जन किया जाएगा। महापौर संयुक्ता भाटिया ने रविवार को अपने घर की पूजी गईं लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति विसर्जन के लिए मंगलमान को सौंपी। महापौर ने कहा कि दीपावली के बाद विभिन्न धार्मिक स्थलों, पेड़ के नीचे, डिवाइडर, चौराहों और नदी किनारे देवी देवताओं की पुरानी मूर्तियां छोड़ जाते …

लखनऊ। पुरानी मूर्तियों का सम्मान के साथ विसर्जन किया जाएगा। महापौर संयुक्ता भाटिया ने रविवार को अपने घर की पूजी गईं लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति विसर्जन के लिए मंगलमान को सौंपी।

महापौर ने कहा कि दीपावली के बाद विभिन्न धार्मिक स्थलों, पेड़ के नीचे, डिवाइडर, चौराहों और नदी किनारे देवी देवताओं की पुरानी मूर्तियां छोड़ जाते हैं। बाद में मूर्तियां खंडित होकर, कुड़े के ढ़ेर, गाड़ियों के पहियों के नीचे और नदियों किनारे अपमानित होती हैं। नदियों में विसर्जन पर रोक के बावजूद विकल्प न होने से लोग अक्सर चोरी छुपे नदियों में ही प्रतिमाएं विसर्जित करते हैं। जिससे नदियां भी प्रदूषित होती हैं।

महापौर ने समस्त पार्षदों, मोहल्ला समितियों और सामाजिक संगठनों से इस कार्य में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपने अपने मोहल्ले में एक स्थान चिन्हित कर पुरानी पूजी गई मूर्तियों को स्थान पर इक्कठा करें और इसकी जानकारी मंगलमान की वेबसाइट www.mangalman.in या 8574103898 पर व्हाट्सएप्प या 9415755950 दे सकते हैं।

संबंधित समाचार