Bigg Boss 15 Update: माइशा अय्यर शो से हुईं एलिमिनेट, फूट-फूटकर रोए बॉयफ्रेंड ईशान सहगल

मुंबई। बिग बॉस के फैंस को वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार रहता है। वजह सीर्फ एक ही है, वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हैं और कोई न कोई कंटेस्टेंट घर को अलविदा कब देता है। कुछ ऐसा ही कल यानि शनिवार के एपिसोड में भी देखने को मिला। …

मुंबई। बिग बॉस के फैंस को वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार रहता है। वजह सीर्फ एक ही है, वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हैं और कोई न कोई कंटेस्टेंट घर को अलविदा कब देता है। कुछ ऐसा ही कल यानि शनिवार के एपिसोड में भी देखने को मिला। बिग बॉस 15 के विनर की रेस से मायशा अय्यर का नाम अब हट चुका है। जी हां, मायशा अय्यर इस हफ्ते घर से बाहर हो गई हैं।

https://www.instagram.com/p/CV15dWLqhIi/?utm_source=ig_web_copy_link

मायशा का नाम एविक्शन के लिए सुनते ही उनके बॉयफ्रेंड और बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंड ईशान सहगल फूट-फूटकर रोने लगे थे। बॉयफ्रेंड के साथ मायशा के दोस्त भी इमोशनल हो गए थे। बता दें, बिग बॉस 15 में अब दीवाली स्पेशल एपिसोड में डबल एविक्शन का धमाल देखने को मिलने वाला है। मायशा के गेम से बाहर होने के बाद आज एक और कंटेस्टेंट घर से बाहर होगा। अब अगले एलिमिनेशन की तलवार सिंबा नागपाल, अफसाना खाना, उमर रियाज, ईशान सहगल पर लटकी हुई है।

https://www.instagram.com/p/CV0o0wMhNnZ/?utm_source=ig_web_copy_link