दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया बोले- यूपी में जीका मामलों को लेकर दिल्ली शहर और सरकार सतर्क है
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पिछले दो सप्ताह में जीका वायरस के कई मामले सामने आने के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि शहर सरकार सतर्क है और घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। दिल्ली उत्तर प्रदेश के साथ भी एक सीमा साझा करता है, और कई …
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पिछले दो सप्ताह में जीका वायरस के कई मामले सामने आने के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि शहर सरकार सतर्क है और घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। दिल्ली उत्तर प्रदेश के साथ भी एक सीमा साझा करता है, और कई लोग काम या अन्य उद्देश्यों के लिए दोनों प्रदेशों में आते-जाते हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा था कि कानपुर में जीका वायरस के तीस और मामले सामने आये है जिससे कानपुर जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 66 हो गई है, जिसमें भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के नौ जवान शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, संक्रमित लोगों में 45 पुरुष और 21 महिलाएं हैं।
कानपुर में पहला मामला 23 अक्टूबर को सामने आया था जब आईएएफ के वारंट अधिकारी जीका वायरस से संक्रमित पाये गये थे। सिसोदिया से शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि दिल्ली सरकार उत्तर प्रदेश में जीका वायरस के मामलों के प्रति सतर्क और सजग है।
जीका एक मच्छर जनित वायरस है और इसलिए, मच्छरों से बचाव करना इससे सुरक्षित रहने का उपाय है। स्वास्थ्य अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने और औद्योगिक शहर में जीका वायरस के लिए घर-घर जाकर नमूने लेने और जांच सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
इसे भी पढ़ें…
पंजाब: अकाली दल का चन्नी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, ईंधन पर कर कम करने की मांग की
