Bigg Boss 15: उमर रियाज के पिता ने तोड़ी चुप्पी, सिंबा के आतंकवादी कमेंट पर ट्वीट कर कही यह बात…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बिग बॉस का घर एक ऐसा जगह है जहां शांत से शांत कंटेस्टेंट का भी गुस्से वाला वर्जन देखने को मिल सकता है। कुछ ऐसा ही बिग बॉस 15 के सबसे शांत और सीधे सिंबा नागपाल के साथ देखने को मिला। बता दें, सिंबा नागपाल ने उमर रियाज पर हाथ उठाया जिसके बाद से …

मुंबई। बिग बॉस का घर एक ऐसा जगह है जहां शांत से शांत कंटेस्टेंट का भी गुस्से वाला वर्जन देखने को मिल सकता है। कुछ ऐसा ही बिग बॉस 15 के सबसे शांत और सीधे सिंबा नागपाल के साथ देखने को मिला। बता दें, सिंबा नागपाल ने उमर रियाज पर हाथ उठाया जिसके बाद से उमर के फैंस काफी गुस्से में हैं। उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें उमर रियाज, सिंबा नागपाल को गाली देने नजर आ रहे हैं। गाली देते ही सिंबा नागपाल का गुस्सा हाथापाई में बदल गया और उन्होंने उमर को पूल में धक्का देकर उन्हें आतंकवादी बताया। फैंस के बाद अब इसपर उमर के पिता ने अपना रिएक्शन दिया है।

 

 

उमर के पिता रियाज अहमद चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे ख्याल से कलर्स टीवी और बिग बॉस को सिंबा के खिलाफ एक्शन न लेना ये बताता है कि ये बहाना बनाएंगे कि धक्का टास्क के दौरान लगा था। लेकिन मैं फिर भी सलमान खान का इंतजार कर रहा हूं। मैं देखना चाहते हूं कैसे वो उमर को धक्का देने और इस्लामोफोबिया टिप्पणी पर सिंबा को फटकार लगाते हैं।

 

 

संबंधित समाचार