हरदोई: दो वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत, नवजात बच्ची की हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

 हरदोई। हरपालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम दो वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके चलते कार पर सवार महिला की गोद से उछल कर गिरने से नवजात बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के टिकैया निवासी अनुज कुमार …

 हरदोई। हरपालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम दो वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके चलते कार पर सवार महिला की गोद से उछल कर गिरने से नवजात बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के टिकैया निवासी अनुज कुमार की पत्नी सीमा ने ग्यारह दिन पूर्व बच्ची को जन्म दिया था। मंगलवार की शाम अनुज कुमार कार से अपनी नवजात बच्ची की दवा लेने के लिए हरपालपुर जा रहा था थाना क्षेत्र के खरगपुर तिराहा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी जिसके चलते कार पर सवार बच्ची अपनी बुआ सुनीता की गोद से उछल कर उसी कार के बोनट पर जा गिरी। जिसके चलते नवजात बच्ची की मौत हो गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

संबंधित समाचार