कैंटर चालक ने दो युवकों पर लूट का लगाया आरोप, पुलिस बता रही आपसी विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मूढ़ापांड़े थाना क्षेत्र में एक कैंटर चालक ने दिनदहाड़े दो युवकों पर लूट करने का आरोप लगाया। चालक ने बताया कि दो युवकों ने कैंटर के आगे बाइक लगाकर रोक लिया। इसके बाद साइड देने को लेकर विवाद करने लगे। इसी दौरान युवकों ने तमंचा दिखाकर 15 हजार रुपये और मोबाइल लूट …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मूढ़ापांड़े थाना क्षेत्र में एक कैंटर चालक ने दिनदहाड़े दो युवकों पर लूट करने का आरोप लगाया। चालक ने बताया कि दो युवकों ने कैंटर के आगे बाइक लगाकर रोक लिया। इसके बाद साइड देने को लेकर विवाद करने लगे। इसी दौरान युवकों ने तमंचा दिखाकर 15 हजार रुपये और मोबाइल लूट ले गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस कैंटर चालक को चौकी लाकर पूछताछ कर रही है। मूढ़ापांड़े थाना प्रभारी संजय पांचाल ने बताया कि मामला लूट का नहीं बल्कि आपसी विवाद है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रामपुर जनपद के टांडा थाना क्षेत्र के धीमर खेड़ा निवासी सूरजपाल कैंटर चालक हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को वह हरियाणा के फरीदाबाद से कैंटर लेकर उत्तराखंड के काशीपुर जा रहे थे। बुधवार सुबह करीब नौ बजे मूढ़ापांड़े थाना क्षेत्र के करनपुर चौकी से कुछ दूरी पर स्थित बूजपुर गांव में दो बाइक सवारों ने कैंटर के आगे बाइक लगाकर रोक दिया।

इसी दौरान दोनों बाइक सवार कैंटर पर चढ़कर चालक से मारपीट करने लगे। आरोप है कि दोनों युवक तमंचा दिखाकर चालक से 15 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल छीनकर भाग गए। सूचना मिलने पर मूढ़ापांड़े थाना प्रभारी संजय पांचाल घटना स्थल पर पहुंचे। पीड़ित के साथ ही आस-पास के लाेगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला साइड न देने को लेकर आपसी विवाद का है। दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार