बरेली: नामचीन को छोड़ सिर्फ छोटी दुकानों पर सैंपलिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। नमकीन, मिठाई समेत अन्य खाने-पीने की चीजों के बड़े प्रतिष्ठानों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग (एफएसडीए) ने अभी तक कोई छापेमारी नहीं की। जबकि मिलावटी मिठाईयां बड़े प्रतिष्ठानों पर ही ज्यादा बिकती हैं। पूर्व में कई नामचीन प्रतिष्ठानों के सैंपल जांच में अधोमानक तक निकल चुके हैं। अधिकारी छोटे कारोबारियों …

बरेली, अमृत विचार। नमकीन, मिठाई समेत अन्य खाने-पीने की चीजों के बड़े प्रतिष्ठानों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग (एफएसडीए) ने अभी तक कोई छापेमारी नहीं की। जबकि मिलावटी मिठाईयां बड़े प्रतिष्ठानों पर ही ज्यादा बिकती हैं। पूर्व में कई नामचीन प्रतिष्ठानों के सैंपल जांच में अधोमानक तक निकल चुके हैं।

अधिकारी छोटे कारोबारियों के यहां तो सैंपलिंग की कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन मिठाई के बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों के गोदामों के यहां कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में मंगलवार दोपहर नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने एफएसडीए के अधिकारियों को अपने केबिन में बुलाया और नमकीन, मिठाई के नामचीन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी न करने के बाबत जानकारी ली। तब अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही।

इस पर नगर मजिस्ट्रेट ने नामचीन नमकीन और मिठाई बनाने वाले प्रतिष्ठानों के गोदामों को सबसे पहले चेक करने के निर्देश दिए। इधर नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने बताया कि मिठाई के बड़े प्रतिष्ठानों की शिकायतें मिली हैं। एफएसडीए के अधिकारियों को बुलाकर सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं। मिलावटी चीजें बिकने नहीं दी जाएंगी।

संबंधित समाचार