पति-पत्नी और वो…हुआ झगड़ा और व्यक्ति ने गर्भवती पत्नी को जिंदा जलाया, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ठाणे (महाराष्ट्र)। जिले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को विवाद के बाद गर्भवती पत्नी को कथित रूप से जिंदा जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शहर पुलिस ने कलवा के मफतलाल कालोनी निवासी अनिल बहादुर चौरसिया को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य के …

ठाणे (महाराष्ट्र)। जिले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को विवाद के बाद गर्भवती पत्नी को कथित रूप से जिंदा जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शहर पुलिस ने कलवा के मफतलाल कालोनी निवासी अनिल बहादुर चौरसिया को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य के तहत सोमवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने एक अन्य महिला से विवाह कर लिया है और इसे लेकर उसका पीड़िता से बार-बार झगड़ा होता था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम आरोपी ने छह महिने की गर्भवती पीड़िता को कथित रूप से जिंदा जला दिया।

उन्होंने बताया कि महिला को पड़ोसियों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। अधिकारी ने बताया कि घटना में पीड़िता बुरी तरह झुलस गयी है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

संबंधित समाचार