रायबरेली: दिवाली पर लगेंगी 150 पटाखों की दुकान, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। दीपावली को देखते हुए जिले में तीन दिन पटाखा बाजार लगाया जाएगा। इसके लिए सदर क्षेत्र में चार स्थान चिन्हित किए गए हैं। इस बार अस्थायी लाइसेंस के साथ 150 दुकानदारों को पटाखों की दुकान लगाने की इजाजत मिली है। वहीं अलग-अलग तरह के पटाखा के लिए दुकानदारों को अलग-अलग जगह दी गई है। …

रायबरेली। दीपावली को देखते हुए जिले में तीन दिन पटाखा बाजार लगाया जाएगा। इसके लिए सदर क्षेत्र में चार स्थान चिन्हित किए गए हैं। इस बार अस्थायी लाइसेंस के साथ 150 दुकानदारों को पटाखों की दुकान लगाने की इजाजत मिली है। वहीं अलग-अलग तरह के पटाखा के लिए दुकानदारों को अलग-अलग जगह दी गई है।

पटाखों को बेचने के लिए दुकानदारों ने पिछले शुक्रवार को आवेदन किया था। इसके बाद शनिवार को उन्हें दुकान लगाने की अनुमति मिल गई। इस साल MGIC और गोरा बाजार में 50-50, ITI और मुंशीगंज में 25-25 दुकानें लग रही हैं। जिसके बाद मंगलवार की सुबह पटाखा बाजार लगाया गया।

इसपर सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने बताया कि बाजारों में पुलिस के साथ अग्निशमन कर्मीयों को भी तैनात किया गया है। इसके साथ हर दुकानदार सिर्फ दस किलो पटाखा ही रख सकेंगे।

ग्रीन पटाखों को दिया गया बढ़ावा

इस दिवाली ग्रीन पटाखों की बीक्री पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। इन पटाखों में वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले हानिकारक रसायन नहीं होते हैं। इनमें एल्युमिनियम, बैरियम, पौटेशियम नाइट्रेट व कार्बन का प्रयोग नहीं किया जाता है और अगर किया भी जाता है तो काफी कम मात्रा में। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दुकानों से ऐसे पटाखों की ही खरीद करें, जिनमें धुआं और शोर कम हो।

पटाखा दुकानों पर इस तरह किया गया सुरक्षा का इंतजाम

  • दुकान के किनारे पर्याप्त मात्रा में बालू का भंडारण होगा
  • दुकान में पानी की उचित व्यवस्था की गई
  • फायर एक्सटिंग्यूशर की व्यवस्था
  • बिना बिजली के कनेक्शन के लगाई जाएगी दुकान
  • सुतली बम व कागजी धमाकेदार पटाखों पर बैन होगा

 

पटाखा दुकानों में हाथ से बने सुतली और कागजी बम पर प्रतिबंध लगाया गया है। छोटे पटाखों और बड़े पटाखों के लिए अलग-अलग दुकाने आवंटित की गई है। जहां पर बड़े पटाखों की दुकान लगी है वहां पर सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए हैं।

संबंधित समाचार