रामपुर: शहर में पॉलीथिन पकड़ने पालिका टीम पर हमला, हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला पुराना गंज में पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वाली दुकानों पर छापामारी करने गए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डा. विवेकानंद गंगवार पर लोगों ने हमला कर दिया। उनके सिर पर लकड़ी मारी गई और दुकानदारों ने हंगामा कर पालिका टीम का घेराव कर लिया। पालिका की टीम ने दो …

रामपुर, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला पुराना गंज में पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वाली दुकानों पर छापामारी करने गए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डा. विवेकानंद गंगवार पर लोगों ने हमला कर दिया। उनके सिर पर लकड़ी मारी गई और दुकानदारों ने हंगामा कर पालिका टीम का घेराव कर लिया। पालिका की टीम ने दो दुकानों से साढ़े आठ किलो पालिथीन जब्त की है और पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया दुकानदारों का कहना था कि दिवाली के मौके पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। दुकानदारों के विरोध के चलते पालिका टीम को बैकफुट पर आना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला रफा-दफा किया।

नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम सोमवार की शाम पुराना गंज स्थित मंगल की पैंठ में दुकानों पर पालिथीन पकड़ने के लिए छापेमारी की गई। टीम में दो पुलिसकर्मियों समेत 20 कर्मचारी शामिल थे। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डा. विवेकानंद गंगवार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सुमित की दुकान से साढ़े तीन किलो पालिथीन बरामद की। इसके बाद दूसरी दुकान से 5 किलोग्राम पालिथीन बरामद की। दुकानदार सुमित पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया जबकि, दूसरे दुकानदार पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया। सुमित द्वारा साढ़े तीन हजार रुपये दिए जा रहे थे।

अधिकारियों ने कहा कि जुर्माने की पूरी रकम जमा की जाएगी इसके अलावा दूसरा दुकानदार भी दस हजार रुपये का इंतजाम करने लगा। तभी लोगों की भीड़ नारेबाजी करते हुए मौके पर पहुंच गई और पालिका टीम का घेराव कर लिया और हंगामा शुरु हो गया। दुकानदार पालिका टीम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे लोगों का कहना था कि उनके कारोबारी हालात खराब हैं और छापेमारी कर दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है।

हंगामे के दौरान किसी ने पीछे से ईओ पालिका डा. विवेकानंद गंगवार के सिर पर लकड़ी मार दी। लोगों का विरोध बढ़ता देख और मारो-मारो की आवाजें सुनकर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी लौट आए। अलबत्ता, पकड़ी गई पालिथीन को जब्त कर लिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने भड़के दुकानदारों को शांत कर मामले को रफा-दफा कराया। पालिका टीम में खाद्य निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, सफाई निरीक्षक मुनेश कुमार, अविनाश, देवेंद्र कुमार, सफाई नायक आशीष और पुलिसकर्मी शामिल थे।

पुराना गंज में पालिका की टीम पालिथीन रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई कर रही थी। दुकानों से पालिथीन बरामद हुई थी जिसे जब्त कर लिया गया है। दुकानदारों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली है। एक नीली शर्ट वाले व्यक्ति ने माहौल को बिगाड़ दिया। पूरे मामले से सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पालिका टीम को लोगों के बीच से निकाला। भीड़ में किसी ने मेरे सिर पर डंडा मारा, मेरे आंखों के नीचे अंधेरा छा गया।  —डा. विवेकानंद गंगवार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रामपुर

संबंधित समाचार