बरेली: कॉलोनाइजर चरनपाल सोबती के मैनेजर पर हुआ जानलेवा हमला
बरेली, अमृत विचार। कॉलोनाइजर के ऑफिस में घुसकर हमलावरों ने उनके मैनेजर पर जानलेवा हमला कर दिया। एक युवक ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली मैनेजर को नहीं लगी। इसके बाद आरोपी तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों …
बरेली, अमृत विचार। कॉलोनाइजर के ऑफिस में घुसकर हमलावरों ने उनके मैनेजर पर जानलेवा हमला कर दिया। एक युवक ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली मैनेजर को नहीं लगी। इसके बाद आरोपी तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कॉलोनाइजर चरनपाल सिंह सोबती के मैनेजर अनूप कुमार पांडेय ने बताया कि उनका ग्रीन पार्क के पास ऑफिस है। वह 29 अक्टूबर की शाम 7 बजे के लगभग अपने ऑफिस में बैठे थे। इसी बीच उत्तराखंड के काशीपुर स्थित शक्तिनगर निवासी रितेश डाबर अपने दो अन्य साथियों के साथ उनके ऑफिस में घुस आया और गाली गलौज करते हुए उनसे कहने लगा कि उसका मालिक कहां है। उससे हिसाब किताब करना है। इसके बाद रितेश डाबर ने रिवाल्वर निकालकर गोली चला दी। निशाना चूकने से अनूप कुमार की जान बच सकी। इसके बाद आरोपियों ने वहां तोड़फोड़ की और फिर वहां से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ऑफिस में लगा सीसीटीवी खराब
कॉलोनाइजर के ऑफिस में लगे सीसीटीवी खराब हैं। उनका डीबीआर सहीं काम नहीं कर रहा है। इसके चलते पुलिस को जांच करने में देरी हो रही है। अगर सीसीटीवी काम कर रहा होता तो घटना का सच अब तक सामने आ गया होता। वहीं पुलिस का कहना है कि ऑफिस में उन्हें कांच टूटा हुआ मिला है। लेकिन वह गोली से टूटा है या किसी और चीज से इसकी जांच की जा रही है।
दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी। इसके बाद उनका झगड़ा हो गया। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। — नीरज मलिक, इंस्पेक्टर बारादरी
