पीलीभीत: एक दिन की प्रधान बनीं राखी ने सड़क का किया शिलान्यास
बिलसंडा, अमृत विचार। देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय कुंवर भगवान सिंह के पैतृक गांव बमरौली में उनके आवास तक पहुंचने के लिए भले ही अभी तक किसी ने भी पक्का रास्ता बनवाने की जरूरत नहीं समझी, लेकिन सोमवार को सिर्फ एक दिन के लिए प्रधान बनी …
बिलसंडा, अमृत विचार। देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय कुंवर भगवान सिंह के पैतृक गांव बमरौली में उनके आवास तक पहुंचने के लिए भले ही अभी तक किसी ने भी पक्का रास्ता बनवाने की जरूरत नहीं समझी, लेकिन सोमवार को सिर्फ एक दिन के लिए प्रधान बनी कक्षा आठवीं की छात्रा राखी ने सबसे पहले कुंवर भगवान सिंह के आवास तक जाने वाले रास्ते का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने कई ऐसे कार्यों पर भी जोर दिया, जिन पर अभी तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया था।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल के आदेश के अनुपालन में मेरा गांव मेरी शान, मेरे सपने मेरा गांव, विषय पर गांव बमरोली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा आठ की छात्रा राखी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।जिसकी वजह से राखी को ग्राम पंचायत बमरौली का ही एक दिन के लिए प्रधान नियुक्त किया गया ।उसने विद्यालय में ग्राम पंचायत बोर्ड की बैठक की, जिसमें उन्होंने गांव में स्वच्छता स्वास्थ्य एवं गांव के चहुंमुखी विकास के मुद्दे पर जोर दिया।
इसके अलावा उन्होंने नेपाल राष्ट्र के प्रथम राजदूत पद पर आसीन रहे गांव बमरोली निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुंवर भगवान सिंह की स्मृति में उनके आवास तक पक्का मार्ग बनवाने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने बगैर विलंब किए सड़क का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर प्रधान रोशन लाल, जितेंद्र सिंह भदौरिया उर्फ पप्पू, वीरेंद्र सिंह ,सती शंकर मिश्रा, कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक संजय गुप्ता, मनोज अवस्थी, हरिहर दास ,जगदीश प्रसाद, संदीप ,अमित शुक्ला ,अरुण मौर्या ,ओमकार एवं सेवानिवृत्त शिक्षक राजेश सिंह समेत लोग प्रमुख रूप मौजूद रहे।
