अयोध्या में आयोजित किसान गोष्ठी व कृषि मेला, किसानों को वितरित किया गया सरसों का बीज
अयोध्या। जानकारी के अभाव में किसानों को उपज का लाभ नहीं मिल पाता है, इसलिए किसान वैज्ञानिक विधि अपनाकर अपनी उपज का अधिक लाभ लें। यह बात पूरा बाजार में विकासखंड स्तरीय रबी किसान गोष्ठी व कृषि निवेश मेले के अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने …
अयोध्या। जानकारी के अभाव में किसानों को उपज का लाभ नहीं मिल पाता है, इसलिए किसान वैज्ञानिक विधि अपनाकर अपनी उपज का अधिक लाभ लें। यह बात पूरा बाजार में विकासखंड स्तरीय रबी किसान गोष्ठी व कृषि निवेश मेले के अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने, किसान सम्मान निधि योजना, गन्ना व धान का मूल्य समय पर दिलाना, किसान दुर्घटना बीमा, किसान फसल बीमा, कृषि यंत्रों पर छूट, गांव में शिक्षा का उच्चीकरण, गांव से जोड़ने वाली सड़कें, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था, युवकों को काम और रोजगार सहित तमाम उपलब्धियां जनता को दी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि ये सब योजनाएं फलीभूत हो रही हैं। वहीं, विधायक वेद गुप्ता ने 215 किसानों को सरसों के निशुल्क बीच वितरित किए। किसानों ने डिप्टी डायरेक्टर कृषि डॉ संजय कुमार पांडे से धान के बीज की छूट अभी तक न मिलने की शिकायत किया तो उन्होंने किसानों को बताया कि बजट ना होने के कारण छूट नहीं दी जा रही है। साथ ही बजट उपलब्ध होते ही किसानों के खाते में छूट भेज दी जाएगी। किसान गोष्ठी में खंड विकास अधिकारी पूरा बाजार सुभाष चंद्र वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह, सीएचसी पूरा बाजार के अधीक्षक डॉ संदीप शुक्ला, हरभजन गौड नंद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, शोभा राम वर्मा कुसुम आदि मौजूद रहे।
