देश के एकीकरण के सूत्रधार थे सरदार पटेल: आनंदसेन यादव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती पर सोहावल स्थित अरकुना चौराहे पर समारोह आयोजित किया गया। बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद सेन यादव ने लोगों को संबोधित करते कहा कि सरदार पटेल अखंड भारत एवं देश के एकीकरण के सूत्रधार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल …

अयोध्या। भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती पर सोहावल स्थित अरकुना चौराहे पर समारोह आयोजित किया गया। बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद सेन यादव ने लोगों को संबोधित करते कहा कि सरदार पटेल अखंड भारत एवं देश के एकीकरण के सूत्रधार थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल एवं संचालन समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित राजकरण वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता से पहले व उपरांत देश के नव निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही है।

जिला उपाध्यक्ष ईश्वर लाल, जय प्रकाश, राम सिंह, ननकन, युवजन सभा के जय सिंह, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र रावत, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष अजय वर्मा,अंगद यादव सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार