हल्द्वानी: न अग्निशमन वाहन और न कोई सुरक्षा, सज गईं पटाखों की दुकानें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। रामलीला मैदान में पटाखे का बड़ा कारोबार होता है। सोमवार से इसकी शुरूआत होनी थी। लेकिन व्यापारियों ने एक दिन पहले ही दुकानें सजानी शुरू कर दी। इस दौरान न ही अग्निशमन वाहन वहां मौजूद था और न ही परिसर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को शिफ्ट किया गया था। लाइसेंस मिलने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। रामलीला मैदान में पटाखे का बड़ा कारोबार होता है। सोमवार से इसकी शुरूआत होनी थी। लेकिन व्यापारियों ने एक दिन पहले ही दुकानें सजानी शुरू कर दी। इस दौरान न ही अग्निशमन वाहन वहां मौजूद था और न ही परिसर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को शिफ्ट किया गया था। लाइसेंस मिलने से पहले ही खुली दुकानों की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से व्यापारियों में खलबली मच गई।

कार्रवाई शुरू की तो पार्षद तन्मय रावत के साथ ठेकेदार और दुकानदार एकत्रित हो गए। सीओ सिटी शांतनु पाराशर व कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने दुकानों को लगाने और सोमवार को लाइसेंस मिलने के बाद बेचने की शर्त पर अल्टीमेटम दिया। इस दिन लगभग 30 दुकानों के पंडाल लग गए थे। जबकि अधिकांश पंडालों में पटाखे भी सज गए थे। पुलिस ने गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

रामलीला ग्राउंड : घट गईं 30 फीसदी दुकानें
पटाखों के बाजार के लिए रामलीला ग्राउंड को निश्चित किये जाने के बावजूद अनुमति के बगैर शहर में जगह-जगह आतिशबाजियों की दुकानें सज गईं हैं। लगातार प्रशासन और पुलिस की अनदेखी होने से इसका असर पटाखा बाजार मैदान में दिख रहा है। हर साल 60 की संख्या तक दुकानें सजती थीं, जिसमें इस बार 30 फीसदी तक की कमी आ गई है। ठेकेदार राम प्रसाद के अनुसार मात्र 42 दुकानों के ही पंडाल लगे हैं।

इन नियमों के साथ सोमवार से खुलेगा पटाखा बाजार
-18 वर्ष से कम उम्र के नहीं बेचेंगे पटाखा
– हर दुकान में अग्निशमन यंत्र जरूरी
– दो बोरी बालू और पानी भी मौजूद रहेगा
– बीड़ी और माचिस पर पूरी तरह प्रतिबंध
– स्टाफ का पूरा विवरण रखना होगा जरूरी
– इमरजेंसी सहित सात गेट रहेंगे
– किसी भी गेट के पास दुकानें नहीं

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति