सरदार पटेल के जन्मदिन पर कुमाऊं आयुक्त और जिलाधिकारी ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। रविवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में आयुक्त सुशील कुमार व जिला कार्यालय में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। कुछ इस तरह ली गई शपथ: मै सत्यनिष्ठा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। रविवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में आयुक्त सुशील कुमार व जिला कार्यालय में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।


कुछ इस तरह ली गई शपथ:
मै सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।