बरेली: सुभाषनगर पर नहीं फैसला, छह स्थानों पर लगेगा पटाखा बाजार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। दो माह से पटाखों को स्टोर कर अस्थाई दुकानें लगाने वाले कारोबारियों को भी झटका लगा है। सुभाषनगर में रेलवे पटरी किनारे लगने वाले अस्थाई बाजार पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। इससे कारोबारी परेशान हैं और सत्ताधारी नेताओं की शरण में पहुंचे हुए हैं लेकिन अनुमति मिलती नहीं दिख …

बरेली, अमृत विचार। दो माह से पटाखों को स्टोर कर अस्थाई दुकानें लगाने वाले कारोबारियों को भी झटका लगा है। सुभाषनगर में रेलवे पटरी किनारे लगने वाले अस्थाई बाजार पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। इससे कारोबारी परेशान हैं और सत्ताधारी नेताओं की शरण में पहुंचे हुए हैं लेकिन अनुमति मिलती नहीं दिख रही है। दो दिन पहले नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय और मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा ने पटाखा बाजार लगने वाले स्थान का निरीक्षण किया था।

इधर दिवाली से तीन दिन पहले शहर में लगने वाले अस्थाई पटाखा बाजार की अनुमति जारी कर दी गयी। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) प्रदीप रमन ने अस्थाई पटाखा बाजार की सूची जारी कर दी। शहर में सिर्फ छह स्थानों पर ही पटाखा बाजार लगेगा। इस बार डीएवी उच्च प्राथमिक विद्यालय और सीबीगंज थाने के सामने पार्क समेत अन्य स्थानों पर लगने वाले पटाखा बाजार को प्रतिबंधित कर दिया। यहां पर पटाखा दुकानें नहीं लगेंगी। अस्थाई पटाखा बाजार 2 नवंबर से 4 नवंबर तक लगाने की अनुमति दी गयी है। अस्थाई दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखें ताकि हादसा होने पर उस पर काबू पाया जा सके।

इस बार यहां पर लगेगा अस्थाई पटाखा बाजार

  • 40 दुकानें मनोहर भूषण इंटर कॉलेज मैदान में
  • 25 दुकानें राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में
  • 20 दुकानें रामलीला मैदान मॉडल टाउन में
  • 40 तुलसी नगर के मैदान में
  • 30 दुकानें हार्टमन स्थित रामलीला मैदान में

पटाखा कारोबारी बोले-क्या कहें प्रशासन को सोचना चाहिए
जिला प्रशासन ने आतिशबाजी लाइसेंस का नवीनीकरण न होने पर सौ फुटा, मिनी बाईपास, मॉडल टाउन और राजेंद्र नगर के 20 थोक कारोबारियों के लाइसेंस निरस्त किए हैं। इस संबंध में कारोबारी अब क्या करेंगे, इसको लेकर सौ फुटा रोड के कई कारोबारियों से बात कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने बात नहीं की। बोले-क्या कहें, प्रशासन को सोचना चाहिए। इधर, लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी दुकानें पूर्ववत खुली हैं।

अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के निर्देश पर इज्जतनगर पुलिस आबादी के बीच की दुकानों को बंद नहीं करा पाई। हालांकि, इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय कुमार धीर का कहना है कि शनिवार को नोटिस का हवाला देकर दुकानें बंद कराई गईं।

जिला प्रशासन ने ज्ञान सिंह कुर्मांचल नगर (केताना ट्रेडर्स), शालिनी सिंह सौ फुटा रोड (हितैशी ट्रेडर्स), अंकुश पावा अंबिका बिहार वीरसावरकर नगर सौ फुटा रोड (हरदेश ट्रेडर्स), गुरुप्रीत सिंह रेजीडेंसी गार्डन (सिंह ट्रेडर्स), मुकेश सिंघल बीडीए शॉपिंग काम्प्लेक्स नैनीताल रोड (सिंघल ट्रेडर्स), बीनू गंगवार ग्राम अहमदाबाद (भारत ट्रेडर्स), कंवलप्रीत सिंह मॉडल टाउन निकट हरि मंदिर (साहिब ट्रेडर्स), तजेंद्र पाल सिंह मॉडल टाउन हरि मंदिर (खालसा ट्रेडर्स), प्रतीक शर्मा राजेंद्र नगर (शर्मा जी ट्रेडर्स), आकांक्षा सिंघल दुर्गा नगर फेस प्रथम (महाकालेश्वर ट्रेडर्स), परविंदर सिंह मॉडल टाउन (परमिंदर ट्रेडर्स), विशाल गंगवार सौ फुटा रोड (विशाल भाई पटाखे वाले), अमरीश कुमार ईस्ट हजियापुर (अम्बे स्टोर), सन्नी कपूर मॉडल टाउन स्टेडियम रोड (कपूर एंड संस), पुष्पेंद्र नाथ गुप्ता वीरसावरकरनगर (गुप्ता ट्रेडर्स), रेशमा शाहबाद (मिलन ट्रेडर्स), सतीश कुमार भसीन राजेंद्र नगर (भसीन ट्रेडर्स), सौरभ बाबू मोहल्ला जकराती (पटवा ट्रेडर्स), पारस सूद बड़ा बाजार (सूद जी ट्रेडर्स), कामरान नूरैन फूलवालान थाना किला (नवरंग ट्रेडर्स) का लाइसेंस निरस्त किया है।

संबंधित समाचार