बरेली: रेल लाइन के टुकड़े चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बरेली: रेल लाइन के टुकड़े चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने रेल अधिकारियों के आउट हाउस में रहकर रेलवे संपत्ति चुराकर बेचने वाले तीन आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। काफी दिनों से रेलवे संपत्ति चोरी होने की सूचना पर टीम ने इज्जतनगर रेलवे कॉलोनी में कार्रवाई की। शुक्रवार रात क्राइम ब्रांच निरीक्षक प्रवीण कुमार के निर्देशन में मुखबिर …

बरेली, अमृत विचार। आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने रेल अधिकारियों के आउट हाउस में रहकर रेलवे संपत्ति चुराकर बेचने वाले तीन आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। काफी दिनों से रेलवे संपत्ति चोरी होने की सूचना पर टीम ने इज्जतनगर रेलवे कॉलोनी में कार्रवाई की।

शुक्रवार रात क्राइम ब्रांच निरीक्षक प्रवीण कुमार के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर टीम रोड नंबर 3 स्थित रेलवे कालोनी इज्जतनगर पहुंची जहां रेल संपत्ति रेल लाइन के टुकड़े चुराते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रेलवे अधिकारी कॉलोनी के आउटहाउस में उनके घर वाले रहते हैं जो वहां काम करते हैं, उन्हीं के साथ आउटहाउस में रहकर इधर-उधर पड़ी रहने वाली रेलवे की संपत्ति आसानी से चुराकर बेचते थे।

इनके पास से तीन रेल लाइन के टुकड़े, एक एंगल टी, घटना में इस्तेमाल रिक्शा ठेला बरामद किया। आरोपी शांति पाल पुत्र उमाशंकर, गोपाल पुत्र पप्पू, राहुल कुमार पुत्र महेश कुमार को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में आरपीएफ पोस्ट वर्कशाप इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।