Aryan Khan Bail: कल होगी स्टार किड की रिहाई, जूही चावला बनीं आर्यन की जमानती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को कल बाम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल चुकी है। किंग खान से लेकर उनके फैंस तक सभी अब बस आर्यन खान के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं। जेल से रिहाई का सारा प्रॉसिज पूरा हो गया है। अब आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड …

मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को कल बाम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल चुकी है। किंग खान से लेकर उनके फैंस तक सभी अब बस आर्यन खान के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं। जेल से रिहाई का सारा प्रॉसिज पूरा हो गया है। अब आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल से बाहर आने वाले हैं। लेकिन आज स्टार किड कि रिहाई नहीं हो पाई है, उन्हें शनिवार के दिन रिहाई मिलेगी।

बेल ऑर्डर्स की कॉपी तय वक्त पर जेल नहीं पहुंच पाई जिसके चलते आर्यन को कल यानि शनिवार को रिहा किया जाएगा। शुक्रवार की रात आर्यन खान को जेल में ही बितानी पड़ेगी। शनिवार को 11 बजे के बाद किसी भी वक्त आर्यन की रिहाई हो सकती है।

बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने आर्यन की जमानत की 5 पन्‍नों की ऑर्डर कॉपी जारी कर दिया गया था। जेल से रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।  जूही चावला उनकी जमानती बनी हैं, जिसका मतलब है कि जूही चावला की गारंटी पर आर्यन खान को बेल दी जा रही है। एक्ट्रस सेशन कोर्ट कागज पर दस्तखत करने पहुंची, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। शाम 6.30 तक आर्यन खान की रिहाई की उम्मीद लगाई जा रही थी।

लीगल टीम ने दिया था यह बयान

आर्यन खान की लीगल टीम ने बयान जारी करते हुए कहा कि आर्यन को जब गिरफ्तार किया गया था तो उनके पास से कोई सबूत नहीं मिला था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्टार किड ने ड्रग्स का सेवन भी नहीं किया था। अभी भी उनके पास से कुछ नहीं मिला है। जस्टिस नितिन साम्ब्रे और हम सभी मिलकर भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमारी प्रार्थनाएं सुनीं और आर्यन को बेल मिल सकी। सत्यमेव जयते…

इन शर्तों पर मिली जमानत

  • आर्यन खान को कोर्ट के सामने पासपोर्ट सरेंडर करना होगा।
  • कोर्ट की इजाजत के बिना और एनसीबी को बिना बताए आर्यन देश से बाहर नहीं जा सकेंगे।
  • उन्हें किसी दूसरे आरोपी से किसी तरह से संपर्क नहीं करना होगा।
  • कोर्ट में विचारधीन मामले पर किसी भी तरह का बयान ना दें आर्यन खान।

फैंस ने ऐसे जताई खुशी

आर्यन खान को बेल मिलते ही मन्नत के बाहर लोग जश्न मनाने लगे।  इसके साथ ही किंग खान के फैंस ने उनके घर मन्नत के बाहर आतिशबाजी शुरू कर दी। बड़े-बड़े पोस्टर के साथ फैंस अपना सपोर्ट दिखा रहे थे।

संबंधित समाचार