नैनीताल जिले में बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड बनना बंद, पढ़े पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले में गरीबों का सरकारी कोटा पूरा हो गया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड बनाना बंद कर दिए हैं। अब नए आवेदकों के कार्ड जब ही बनेंगे जब पुराने लाभांवित में किसी का राशन कार्ड रद होगा। नैनीताल जिले में 16,639 अंत्योदय (लाल कार्ड) धारक …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले में गरीबों का सरकारी कोटा पूरा हो गया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड बनाना बंद कर दिए हैं। अब नए आवेदकों के कार्ड जब ही बनेंगे जब पुराने लाभांवित में किसी का राशन कार्ड रद होगा।

नैनीताल जिले में 16,639 अंत्योदय (लाल कार्ड) धारक हैं। इसके अलावा 1,11,524 बीपीएल (सफेद कार्ड) यानी गरीबी रेखा से नीचे वाले हैं। 1,07,413 पीला राशन कार्ड धारक यानी गरीबी रेखा से ऊपर वाले हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग ने अब जिले में सफेद और लाल राशन कार्ड बनाना बंद कर दिए हैं।

इस वजह से नए आवेदकों के राशन कार्ड बनना बंद हो गए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नए बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड के लिए कई आवेदन आ रहे हैं। लेकिन कोटा पूरा होने की वजह से बन नहीं पा रहे हैं। अब बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड तब ही बनेंगे जब पुराने लाभांवितों में से किसी का राशन कार्ड रद होगा।

जिले में इस समय बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड बनना बंद हो गए हैं। पुराने लाभांवितों में जब किसी का राशन कार्ड रद होगा तब इस श्रेणी में कोई अन्य राशन कार्ड बनेगा।- गिरीश जोशी, एआरओ, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हल्द्वानी

हरियाणा से आ रहे राशन का हो रहा वितरण
आपदा प्रभावित लोगों को राशन वितरण के लिए हरियाणा की ओर से आपूर्ति की जा रही है। वहां से मुख्य तौर पर गेहूं और चावल भिजवाए जा रहे हैं। कुमाऊं में अभी तक 220 क्विंटल से ज्यादा गेहूं और चावल का वितरण आपदा प्रभावितों में किया जा चुका है।

 

संबंधित समाचार