बरेली: महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर नाक काटी
बरेली, अमृत विचार। पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर एक महिला के साथ छेड़छाड़ की। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी के बेटों ने महिला के साथ मारपीट की और हसिए से नाक काट दी। महिला का आरोप है कि जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट …
बरेली, अमृत विचार। पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर एक महिला के साथ छेड़छाड़ की। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी के बेटों ने महिला के साथ मारपीट की और हसिए से नाक काट दी। महिला का आरोप है कि जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित महिला ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने बताया कि उसके पड़ोस का रहने वाला एक युवक उस पर गलत नियत रखता है। आरोप है कि 22 अक्टूबर को शाम 6 बजे पड़ोस में रहने वाला युवक उसके घर में घुस आया। उसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई।
महिला के शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता थाने के लिए जा रही थी। आरोप है कि आरोपी के बेटों ने उसे रास्ते में रोककर फिर से मारपीट शुरु कर दी। पिता के कहने पर बेटों ने उसकी नाक पर हसिए से हमला कर दिया। जिसमे वह घायल हो गई। महिला ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में मामले की शिकायत की है।
