Aryan Khan Drugs Case: HC में शुरू हुई सुनवाई, मुकुल रोहतगी ने रखी यह दलीलें…
मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे स्टार किड आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट की सुनवाई शुरू हो गई है। NCB ने केस की जांच प्रभावित होने की बात कहते हुए जमानत का विरोध किया है। मुंबई के आर्थर जेल में आर्यन खान की जमानत के सपोर्ट में आज भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल …
मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे स्टार किड आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट की सुनवाई शुरू हो गई है। NCB ने केस की जांच प्रभावित होने की बात कहते हुए जमानत का विरोध किया है। मुंबई के आर्थर जेल में आर्यन खान की जमानत के सपोर्ट में आज भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी कोर्ट में पेश हुए और स्टार किड के सपोर्ट में कई बातें भी कहीं।
आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि आर्यन कोविड के दौरान भारत लौटे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि आर्यन कस्टमर नहीं थे, उनको क्रूज पार्टी में प्रदीप गाबा ने स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया था।
स्टार किड शाम 4.30 बजे क्रूज टर्मिनल पर पहुंचे थे। एनसीबी को आर्यन के पास से कोई बरामदगी नहीं हुई। उनके पास से किसा भी तरह का ड्रग्स नहीं मिला। उनको गिरफ्तार करने का कोई आधार नहीं है। ड्रग्स इनटेक को लेकर भी आर्यन का कोई टेस्ट नहीं हुआ है।
याचिका में किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी का नाम लिया गया है। उनपर आरोप लगे कि उन्होंने जांच के दौरान गवाह को प्रभावित किया है। एनसीबी ने आर्यन की जमानत खारिज करने के लिए इस आधार को सबसे खास बताया है।
आर्यन खान की लीगल टीम ने भी अब दो पेज का हलफनामा दाखिल किया है। जिसमें बोला गया है कि आर्यन पर लगे आरोपों का उनसे कोई लेना देना नहीं है जो मौजूदा समय में पब्लिक / सोशल मीडिया में हैं। इसके साथ ही सैल के साथ कोई कनेक्शन न होने की बात भी हलफनामे में लिखी है।
आपको बता दें, मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में चैट की बात भी की। उन्होंने कहा की NCB ने जिस चैट की बात की वो 2018-19 की है, जिसका क्रूज ड्रग्स पार्टी केस से कोई कनेक्शन नहीं है। वो चैट तब हुई जब आर्यन विदेश में थे। मुकुल रोहतगी में आगे कहा कि 23 दिन हो गए अभी तक जमानत नहीं मिली। बिना किसी ठोस सबूत के आर्यन खान से दोषियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है।
