मुरादाबाद में आज शाम पहुंचेगी कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा, कई जगह होगा स्वागत
मुरादाबाद, अमृत विचार। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने, जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से निकाली गई प्रतिज्ञा यात्रा आज देर शाम शहर की सीमा में प्रवेश करेगी। शहर में जगह जगह जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी में …
मुरादाबाद, अमृत विचार। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने, जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से निकाली गई प्रतिज्ञा यात्रा आज देर शाम शहर की सीमा में प्रवेश करेगी। शहर में जगह जगह जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी में पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हैं।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुभव मलहोत्रा ने बताया कि यात्रा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद सहित अन्य बड़े नेता शामिल हैं। यात्रा छजलैट होते हुए देर शाम महानगर में हरथला होते हुए आएगी।
महानगर कांग्रेस के प्रवक्ता और महासचिव मोहम्मद शमी ने बताया कि कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा के मुरादाबाद शहर में पहुंचने पर आगमन पर भटावली में अजय
सारस्वत सोनी, हरथला में अरशद परवेज़ एडवोकेट, पीएसी मोड़ पर आनंद मोहन गुप्ता, पीली कोठी पर रेहान और कबीर, फव्वारा चौक पर अतीक सैफ़ी स्वागत करेंगे। यात्रा का रात्रि विश्राम कपूर कम्पनी पर होगा। अगले दिन बुधवार को दिन में पत्रकारों से बातचीत के बाद यात्रा अगले पड़ाव ताजपुर के लिए रवाना होगी। जहां जनसभा के बाद यात्रा दूसरे जिले के लिए प्रस्थान कर जाएगी। अगले दिन यात्रा की रवानगी पर भी महानगर कमेटी रेलवे स्टेशन, इम्पीरियल चौक, चड्ढा सिनेमा, मिगलानी सिनेमा चौक,कटघर थाना के समीप, प्रभात मार्केट और हनुमान मूर्ति चौक पर स्वागत करेगी।
