लखीमपुर खीरी: हिंसा के दौरान पीटकर हत्या करने वालों तक पहुंचे पुलिस के हाथ

लखीमपुर खीरी: हिंसा के दौरान पीटकर हत्या करने वालों तक पहुंचे पुलिस के हाथ

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। तिकुनियां हिंसा में बेरहमी से पीट-पीटकर भाजपा कार्यकर्ताओं समेत चार लोगों की हत्या के मामले की जांच कर रही स्पेशल जांच टीम को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। सूत्रों का दावा है कि टीम ने जारी किए गए फोटो के जरिए आठ लोगों की पहचान कर ली है। पुलिस शीघ्र ही …

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। तिकुनियां हिंसा में बेरहमी से पीट-पीटकर भाजपा कार्यकर्ताओं समेत चार लोगों की हत्या के मामले की जांच कर रही स्पेशल जांच टीम को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। सूत्रों का दावा है कि टीम ने जारी किए गए फोटो के जरिए आठ लोगों की पहचान कर ली है। पुलिस शीघ्र ही इन आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकती है। उधर सोमवार को भी पांच लोगों ने क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचकर घटना को लेकर अपने बयान दर्ज कराए हैं।

तिकुनियां में तीन अक्तूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में दर्ज दोनों मुकदमों की जांच स्पेशल जांच टीम कर रही है। मृतक किसान के परिवार वालों की तरफ से दर्ज मुकदमें में स्पेशल जांच टीम अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन सुमित जायसवाल की तरफ से दर्ज कराई गई भाजपा कार्यकर्ताओं समेत चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। इससे स्पेशल जांच टीम की जांच पर लोग सवाल भी उठा रहे हैं। हालांकि स्पेशल जांच टीम ने इस मुकदमे की जांच भी तेज कर दी है। सूत्रों ने बताया कि जांच टीम अब तक 63 से अधिक प्रदर्शनकारियों के बयान दर्ज कर चुकी है। बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस लगातार भेजकर उन्हें तलब किया जा रहा है।

चार दिन पहले स्पेशल जांच टीम ने छह फोटो जारी किए थे, जिनमें प्रदर्शनकारी कुछ लोगों को लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करते साफ दिख रहे थे। सूत्रों ने बताया कि स्पेशल जांच टीम को फोटो जारी करने के बाद बड़ी सफलता मिली है। फोटों में पिटाई करते दिख रहे आठ लोगों की पहचान करीब-करीब हो चुकी है। अभी अन्य हमलावरों की पहचान कराने की कोशिश जारी है। बताया जा रहा है कि स्पेशल जांच टीम इनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। इसके लिए क्राइम ब्रांच की स्वॉट टीम को लगाया गया है। स्वॉट टीम सर्विलांस सेल की भी मदद ले रही है। सूत्रों ने बताया कि सोमावर को संपूर्णानगर और तिकुनियां क्षेत्र के पांच प्रदर्शनकारी किसान क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे, जिनसे टीम ने करीब पांच घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की। पूछताछ करने और बयान दर्ज कराने के बाद सभी को छोड़ दिया गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार गिरफ्तारी से कार्यकर्ताओं में रोष
तिकुनियां हिंसा मामले में लगातार गिरफ्तारियों का क्रम जारी है। पुलिस अब तक भाजपा कार्यकर्ता सुमित जायसवाल, अंकितदास, मोहित त्रिवेदी, शिशुपाल, सत्यप्रकाश त्रिपाठी सहित सात से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या मामले में एक भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे पूरे जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है। यह रोष आगामी विधानसभा में भाजपा को काफी नुकसान भी पहुंचा सकता है। भाजपा कार्यकर्ता सरकार पर उंगली उठाने लगे हैं। उनका कहना है कि अपनी सरकार में ही बेकसूर कार्यकर्ता जेल भेजे जा रहे हैं।

श्यामसुंदर की मौत मामले में पुलिस पर उठाए सवाल
भाजपा नेता शहर निवासी दीपक पुरी ने तिकुनियां हिंसा मामले में पीट-पीटकर मारे गए थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव जयपरा निवासी भाजपा कार्यकर्ता श्याम सुंदर निषाद के मामले में पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और भाजपा यूपी को ट्वीट कर सवाल उठाया है कि तिकुनियां कांड में गिठत स्पेशल जांट टीम ने क्या उन पुलिस वालों को रिमांड पर लिया, जिसके साथ चित्र में भाजपा कार्यकर्ता जीवित था। बाद में वह मृत पाया गया। उन्होंने पूछा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर एकपक्षीय कार्रवाई क्यों? किसके इशारे पर भेदभाव।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर