हल्द्वानी: कूड़ा गाड़ी में लगवाया लाउड स्पीकर, फिर बोले – मेयर और अधिकारियों को दिया है दीवाली गिफ्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिम्मेदारों के लापरवाह होने पर लोगों ने उन्हें आईना दिखाने का काम किया है। दो महीने पहले से खराब लाउडस्पीकर के साथ घूम रही कूड़ा गाड़ी से लोग परेशान थे। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे। इस पर स्थानीय जनता ने पार्षद के साथ मिलकर खुद …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिम्मेदारों के लापरवाह होने पर लोगों ने उन्हें आईना दिखाने का काम किया है। दो महीने पहले से खराब लाउडस्पीकर के साथ घूम रही कूड़ा गाड़ी से लोग परेशान थे। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे। इस पर स्थानीय जनता ने पार्षद के साथ मिलकर खुद ही गाड़ी में लाउडस्पीकर लगवा दिया। लोगों ने निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की।

शहर के पॉश इलाकों से एक वार्ड संख्या-11 के पार्षद रवि जोशी ने बताया कि नगर निगम की कार्यदायी संस्था ए टू जेड की कूड़ा गाड़ी सुबह करीब आठ बजे कॉलोनियों से कूड़ा लेने आती है। लोगों को इसकी सूचना हो इसलिए लाउडस्पीकर की मदद से आने की सूचना दी जाती है, लेकिन पिछले दो महीने से यह गाड़ी खराब लाउडस्पीकर के साथ आ रही थी। इससे लोगों को गाड़ी की जानकारी ही नहीं हो पाती थी। गाड़ी की पता न चलने के कारण लोगों का कचरा घर में ही रह जाता।

पार्षद ने बताया कि परेशान क्षेत्रवासियों के साथ मेयर और अधिकारियों को दीवाली गिफ्ट के नाम पर यह लाउड स्पीकर निगम को भेंटकर उनकी गंभीरता की पोल खोलने का काम किया गया।

संबंधित समाचार