KGMU में वेबसाइट पर ऐसे कराएं ओपीडी का रजिस्ट्रेशन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। केजीएमयू में ऑनलाइन ओपीडी शुरू हो रही है। ओपीडी के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। कोविड रिपोर्ट केवल तीन दिन पुरानी ही मान्य होगी। ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। मरीजों की भर्ती संबंधित विभाग में खाली बेड के आधार पर होगी। एक मरीज के साथ एक तीमारदार …

लखनऊ। केजीएमयू में ऑनलाइन ओपीडी शुरू हो रही है। ओपीडी के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। कोविड रिपोर्ट केवल तीन दिन पुरानी ही मान्य होगी। ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। मरीजों की भर्ती संबंधित विभाग में खाली बेड के आधार पर होगी। एक मरीज के साथ एक तीमारदार ही आ सकता है। उसे भी कोरोना की रिपोर्ट लानी होगी।

बता दें कि राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगभग समाप्त होने से केजीएमयू में भी अब कोविड के इक्का दुक्का मरीज ही बचे हैं। इसलिए यहां भी सामान्य ओपीडी दोबारा शुरू हो रही है। सामान्य दिनों में केजीएमयू की ओपीडी में 10 हजार मरीज आते थे।

यहां कराएं रेजिस्ट्रेशन

महत्त्वपूर्ण सूचना

KGMU OPD ऑनलाइन Appointment निम्न विधियों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

वेबसाइट – www.ors.gov.in पर login कर।

दूरभाष  फ़ोन नंबर  :  0522-2258880 पर कॉल करके।

8887019134 पर APPOINTMENT <NAME> एस एम एस करके।।

संबंधित समाचार