बरेली: बंडिया गांव में फैला संदिग्ध बुखार, सैकड़ों लोग बीमारी की चपेट में
बरेली, अमृत विचार। बंडिया गांव में संदिग्ध बुखार फैलने से लोग दहशत में हैं। सैकड़ों लोग बीमारी से घिरे हुए हैं। बच्चों को भी बुखार ने जकड़ रखा है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना तक नहीं मिली है। बदलते मौसम में अधिकांश अस्पतालों में बुखार और खांसी-जुकाम के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ …
बरेली, अमृत विचार। बंडिया गांव में संदिग्ध बुखार फैलने से लोग दहशत में हैं। सैकड़ों लोग बीमारी से घिरे हुए हैं। बच्चों को भी बुखार ने जकड़ रखा है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना तक नहीं मिली है।
बदलते मौसम में अधिकांश अस्पतालों में बुखार और खांसी-जुकाम के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दूसरी ओर डेंगू भी कहर बरपा रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 300 के पार हो गई है। निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या कहीं ज्यादा है। गांवों में मलेरिया, वायरल, टाइफाइड आदि रोग लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं। अस्पतालों में बेड तक फुल हो चुके हैं। बंडिया गांव की आबादी करीब 1500 है। बताया जा रहा है कि इसमें से करीब 250 से आधिक लोग बुखार की चपेट में है।
राशिद अंसारी ने बताया कि उसे तीन दिन पहले हल्का बुखार आया। दवा लेने पर भी बुखार नहीं उतरा। उसके बाद से हालत लगातार बिगड़ती चली गई। पैरों में तेज दर्द होने की वजह से बिस्तर से भी नहीं उठा जा रहा है। राशिद ने आगे बताया कि उसके परिवार में अन्य लोग भी बुखार की चपेट में है। रिजवान अली ने बताया कि पिछले कई दिन से बुखार आ रहा था। रविवार को हालत ज्यादा खराब होने पर परिवार के लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
इसी तरह मेहरूनिशा ने बताया कि कई दिन से शरीर में दर्द के बाद अचानक बुखार ने उसे जकड़ लिया। पड़ोस के गांव तिलियापुर भी सैकड़ों लोग बुखार की चपेट में बताए जा रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का उन्हें आज तक लाभ ही नहीं मिला। जिसके चलते उन्हें मजबूरी में निजी अस्पताल में उपचार कराना पड़ता है।
वर्जन–
बंडिया गांव में फैले बुखार की जानकारी नहीं है। अगर अधिक संख्या में ग्रामीण बीमार हैं तो टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।
— डा. बलवीर सिंह, सीएमओ
