बरेली: मानसिक मंदित पति से मांगा तलाक, प्रताड़ित करने का आरोप

बरेली, अमृत विचार। शादी के पांच साल बाद मानसिक मंदित पति से महिला ने तलाक मांगा है। ससुरालियों पर उसने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। उसने कहा कि शादी के समय पति की बीमारी की बात उससे छिपाई गई। इज्जतनगर पुलिस ने फिलहाल ससुरालियों पर दहेज एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर …
बरेली, अमृत विचार। शादी के पांच साल बाद मानसिक मंदित पति से महिला ने तलाक मांगा है। ससुरालियों पर उसने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। उसने कहा कि शादी के समय पति की बीमारी की बात उससे छिपाई गई। इज्जतनगर पुलिस ने फिलहाल ससुरालियों पर दहेज एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
इज्जतनगर थानाक्षेत्र के सनसिटी विस्तार निवासी अर्चना सिंह ने बताया कि साल 2016 में उनकी शादी क्षेत्र के ही अविनेश सिंह से हुई थी। शादी के समय ससुराल पक्ष के लोगों ने अविनेश के मानसिक मंदित होने की बात छिपाई और धोखे से शादी करवा दी। शादी के बाद पता चला कि अविनेश का पिछले पांच साल से दिल्ली स्थित एक निजी चिकित्सक से इलाज भी चल रहा है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग जहां एक तरफ दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे तो दूसरी तरफ मानसिक मंदित पति भी उससे मारपीट कर रहा है। परेशान होकर उसने ससुरालियों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में तहरीर दी। अर्चना ने पति से तलाक की भी मांग की है। पुलिस ने पति समेत देवर अश्वनी, ससुर मेघ सिंह व सास कमलेश सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।