बरेली: पुल निर्माण के लिए भूमि खरीदने से पहले पकड़ा खेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली-बदायूं सीमा स्थित फरीदपुर के मूढ़ा में स्वीकृत पुल निर्माण, सुरक्षात्मक निर्माण कार्य कराने के लिए आपसी समझौते के आधार पर खल्लपुर के किसानों से 3.1787 हेक्टेयर भूमि की खरीद की जानी है। पुल को बदायूं पीडब्ल्यूडी बना रहा है। भूमि खरीद के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में …

बरेली, अमृत विचार। बरेली-बदायूं सीमा स्थित फरीदपुर के मूढ़ा में स्वीकृत पुल निर्माण, सुरक्षात्मक निर्माण कार्य कराने के लिए आपसी समझौते के आधार पर खल्लपुर के किसानों से 3.1787 हेक्टेयर भूमि की खरीद की जानी है। पुल को बदायूं पीडब्ल्यूडी बना रहा है। भूमि खरीद के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित है। बताते हैं कि बदायूं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने निर्धारित सर्किल रेट से अधिक दर में भूमि खरीद का प्रस्ताव बना दिया।

उपरोक्त भूमि खरीदने के लिए 12 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर रेट तय किए गए हैं। कुल 38.640 लाख रुपये यानि इसके चार गुना 1.52 करोड़ से अधिक रुपये में भूमि की खरीद की जानी है। इसकी फाइल जिलाधिकारी के पास पहुंची। जिलाधिकारी ने फाइल देखी और निर्धारित रेट के अनुसार उसमें एक हजार रुपये अधिक रेट से आगणन तैयार किया मिला। इस पर उन्होंने बदायूं के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

उन्हें नए सिरे से निर्धारित रेट के अनुसार प्रस्ताव बनाकर लाने के निर्देश दिए। इस बात को 10 दिन गुजर गए लेकिन अधिकारी फाइल लेकर नहीं आए। जब कलेक्ट्रेट से फोन पहुंचा, तब एक जेई शनिवार को फाइल लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के पास पहुंचे। एडीएम वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय ने जब जेई से इस बार रिपोर्ट सही लगाने के बाबत पूछा तब जेई ने निर्धारित रेट देखकर रिपोर्ट बनाकर लाने की बात कही। बाद में फाइल लेकर उन्हें जिलाधिकारी के पास भेज दिया।

संबंधित समाचार