हल्द्वानी: किडनी में इंफेक्शन से जूझ रही जागेश्वर की मासूम ठीक होकर अस्पताल से हुई डिस्चार्ज
हल्द्वानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा जनपद के जागेश्वर क्षेत्र की रहने वाली संध्या आर्या का एसटीएच में सफल उपचार हो गया है। वह नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम से पीड़ित थे। सरल भाषा में यह कहा जा सकता है की किडनी शरीर में छन्नी का काम करती है, जिसके द्वारा शरीर के अनावश्यक उत्सर्जी पदार्थ अतिरिक्त पानी यूरीन द्वारा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा जनपद के जागेश्वर क्षेत्र की रहने वाली संध्या आर्या का एसटीएच में सफल उपचार हो गया है। वह नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम से पीड़ित थे। सरल भाषा में यह कहा जा सकता है की किडनी शरीर में छन्नी का काम करती है, जिसके द्वारा शरीर के अनावश्यक उत्सर्जी पदार्थ अतिरिक्त पानी यूरीन द्वारा बाहर निकल जाता है।
नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम में किडनी के छन्नी जैसे छेद बड़े हो जाने के कारण अतिरिक्त पानी और उत्सर्जी पदार्थों के साथ-साथ शरीर के लिए आवश्यक प्रोटीन भी पेशाब के साथ निकल जाता है, जिससे शरीर में प्रोटीन की मात्रा कम हो जाती है और शरीर में सूजन आने लगती है।
यहां उसका उपचार करने वाली बाल रोग विशेषज्ञ डा. ऋतु रखोलिया ने बताया कि संध्या के पेट में भी सूजन थी। उसकी किडनी में भी इंफेक्शन हो गया था। उसके शरीर में भी सूजन रहती थी। डा. रखोलिया ने बताया कि उसे एंटीबायोटिक और प्रोटीन दिया गया। जिसके बाद उसकी किडनी सामान्य हो गई और उसे यूरीन भी खुलकर होने लगा। बताया कि अब संध्या ठीक है। और उसे ठीक हालत में असपताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है।
संध्या आर्या नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित थे। उसका एसटीएच में गहन उपचार चला। अब वह स्वस्थ्य है और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है।- डा. ऋतु रखोलिया, बाल रोग विशेषज्ञ, सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी।
