यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें, इन ट्रेनों में नहीं कर सकेंगे 1 दिसंबर से तीन महीनों तक सफर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। रेलवे तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन 1 दिसंबर से कोहरे के नाम पर निरस्त करेगा। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं। इन ट्रेनों को किया जाएगा बंद   पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली मुख्य ट्रेन 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस एक दिसंबर से निरस्त रहेगी। जबकि वापसी में लालगढ़ …

लखनऊ। रेलवे तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन 1 दिसंबर से कोहरे के नाम पर निरस्त करेगा। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं।

इन ट्रेनों को किया जाएगा बंद  

पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली मुख्य ट्रेन 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस एक दिसंबर से निरस्त रहेगी। जबकि वापसी में लालगढ़ से 4 दिसंबर से 3 मार्च तक चलने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।

इसी तरह अमृतसर से 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस स्पेशल भी नहीं चलेगी। जयनगर से 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस भी लखनऊ के लिए रवाना नहीं होगी।

डिब्रूगढ़ से छह दिसंबर से 28 फरवरी तक चलने वाली 05903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल लखनऊ नहीं आएगी। वहीं आठ दिसंबर से दो मार्च तके 05904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल निरस्त होगी।

इसके अलावा न्यू तिनसुकिया से सात दिसंबर से 22 फरवरी तक चलने वाली 05933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर स्पेशल का संचालन भी कोहरे के कारण रोक दिया जाएगा। जबकि अमृतसर से 10 दिसंबर से 25 फरवरी तक चलने वाली 05934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया स्पेशल भी रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के निरस्त होने के कारण यात्रियों को अब कानपुर से अपनी यात्रा शुरू करनी होगी। जिसके वजह से लखनऊ से रोजाना के सफर के लिए राजधानी एक्सप्रेस ही एक विकल्प बचेगा।

वहीं लखनऊ 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 02179 लखनऊ-आगरा फोर्ट इंटरसिटी, 02180 लखनऊ-आगरा फोर्ट इंटरसिटी, 01817 लखनऊ-मेरठ सिटी इंटरसिटी, दो दिसंबर से एक मार्च तक 01818 मेरठ सिटी-लखनऊ इंटरसिटी का संचालन भी नहीं होगा।

संबंधित समाचार