अमेठी: जन समस्याओं के निस्तारण के लिए हुआ थाना दिवस का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी। शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से  शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अरुण कुमार फुरसतगंज थाने में पहुंचें और जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त …

अमेठी। शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से  शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अरुण कुमार फुरसतगंज थाने में पहुंचें और जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि जो भी शिकायतें हैं, उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों और कानूनगों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं, चाहे भूमि विवाद से संबंधित हो और नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित शिकायतें हो उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाए। जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल और कानूनगों के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

संबंधित समाचार