लखनऊ: उर्दू के विकास के लिए कदम उठाएगी प्रदेश उर्दू अकादमी
लखनऊ। प्रदेश में उर्दू के विकास के लिए उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी कार्यकारिणी समिति ने बैठक का आयोजन किया। यह बैठक समिति के चेयरमैन कैफुल वरा की अध्यक्षता में समपन्न हुई। इस अवसर पर समिति ने उर्दू के विकास और प्रसार के लिए विभिन्न निर्णय लिए। समिति ने पान्डुलिपियों पर आर्थिक सहायता, पुस्तकों का प्रकाशन, …
लखनऊ। प्रदेश में उर्दू के विकास के लिए उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी कार्यकारिणी समिति ने बैठक का आयोजन किया। यह बैठक समिति के चेयरमैन कैफुल वरा की अध्यक्षता में समपन्न हुई। इस अवसर पर समिति ने उर्दू के विकास और प्रसार के लिए विभिन्न निर्णय लिए।
समिति ने पान्डुलिपियों पर आर्थिक सहायता, पुस्तकों का प्रकाशन, उर्दू मीडिया सेंटर के अन्तर्गत उर्दू पत्रकारिता कोर्स चलाने की स्वीकृति प्रदान की। अकादमी में अनुवाद केंद्र, उर्दू ड्रामा के कोर्स प्रारम्भ करने प्रारम्भ करने का भी निर्णय लिया है। कार्यकारिणी की बैठक में डॉ. मो अली जौहर (अलीगढ़), प्रो. रजीउर्रहमान (गोरखपुर), प्रो. अफताब अहमद आफाकी, सैयद इतरत हुसैन (वाराणसी), प्रो. शबनम हमीद (प्रयागराज), मीसम ज़ैदी (नोएडा) और हाजी जहीर अहमद (मुरादाबाद) सम्मिलित हुए।
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
