सीतापुर: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने की जनसुनवाई, दिए ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने शुक्रवार को तहसील सदर के सभागार में महिला उत्पीड़न के मामलों की जनसुनवाई की। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को एक एक करके सुना और समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। महिला जनसुनवाई के दौरान कुल आठ प्रकरण प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री बाल …

सीतापुर। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने शुक्रवार को तहसील सदर के सभागार में महिला उत्पीड़न के मामलों की जनसुनवाई की। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को एक एक करके सुना और समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। महिला जनसुनवाई के दौरान कुल आठ प्रकरण प्राप्त हुए।

उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र भी वितरित किये।  जनसुनवाई करते हुए श्रीमती चौधरी ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करके महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को कम किया जा सकता है। इसके लिये उन्होंने जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिये।

जनसुनवाई के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के विषय में जानकारी देते हुये सभी से अपील की कि पात्रों को लाभान्वित कराये जाने में अपना सहयोग करें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर पियूष सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार