राहत की खबर: सोमेश्वर के बिनसर में फंसे 25 पर्यटकों का रेस्क्यू
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले की सोमेश्वर तहसील के बिनसर क्षेत्र में फंसे पच्चीस से अधिक पर्यटकों को रेस्क्यू कर वहां से बाहर निकाल लिया गया है। इन पर्यटकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। सभी सकुशल यहां से निकाल कर सुरक्षित स्थानों की ओर भेज दिया गया है। अतिवृष्टि से पूर्व बिनसर क्षेत्र के …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले की सोमेश्वर तहसील के बिनसर क्षेत्र में फंसे पच्चीस से अधिक पर्यटकों को रेस्क्यू कर वहां से बाहर निकाल लिया गया है। इन पर्यटकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। सभी सकुशल यहां से निकाल कर सुरक्षित स्थानों की ओर भेज दिया गया है।
अतिवृष्टि से पूर्व बिनसर क्षेत्र के होटलों में रहने के लिए यहां देश विदेश के सैलानी पहुंचे थे। लेकिन इन होटलों के जंगल क्षेत्र में स्थित होने के कारण यहां जाने वाले सभी संपर्क मार्ग बुरी तरह ध्वस्त हो गए। पिछले तीन दिनों से सभी सैलानी यहां फंसे हुए थे। खाने पीने के सामान की भी यहां किल्लत पैदा हो गई थी। बुधवार को एसएसपी पंकज भट्ट को पर्यटकों को यहां फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद एसएसपी ने टीम गठित कर रेस्क्यू शुरू करने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को रेस्क्यू टीम संपर्क मार्गों में आए मलबे को हटाया और अति संवेदनशील स्थानों पर वैकल्पिक मार्गों का निर्माण किया।
ताकुला चौकी के उपनिरीक्षण उमेश लोहनी ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन में वैकल्पिक मार्गों का निर्माण कर बिनसर क्षेत्र में फंसे करीब पच्चीस पर्यटकों को यहां से निकाल कर अल्मोड़ा भेजा गया है। जहां से उन्हें सुरक्षित माध्यमों से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम आपदा में फंसे यात्रियों और पर्यटकों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
