बरेली कॉलेज ने तीसरी मेरिट जारी की
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने एमएससी के पाठ्यक्रमों की तीसरी मेरिट जारी कर दी। कुछ पाठ्यक्रमों की दूसरी मेरिट भी जारी की गई है। मेरिट में कई वर्ग की सीटें फुल हो चुकी हैं। एमए अर्थशास्त्र की दूसरी मेरिट में आवेदन करने वाले सभी छात्रों को बुलाया गया है। मेरिट में शामिल छात्रों को …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने एमएससी के पाठ्यक्रमों की तीसरी मेरिट जारी कर दी। कुछ पाठ्यक्रमों की दूसरी मेरिट भी जारी की गई है। मेरिट में कई वर्ग की सीटें फुल हो चुकी हैं। एमए अर्थशास्त्र की दूसरी मेरिट में आवेदन करने वाले सभी छात्रों को बुलाया गया है। मेरिट में शामिल छात्रों को शुक्रवार दो बजे तक संबंधित विभागों में प्रवेश लेना होगा। प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि किसी कारण छात्र नहीं पहुंच सकते तो वह अपने अभिभावक को भेजकर प्रवेश अवश्य सुनिश्चित कर लें।
पाठ्यक्रम वार तीसरा मेरिट इंडेक्स
एमएससी जंतु विज्ञान- ओबीसी महिला- 134.508, एससी महिला-134.302
एमएससी वनस्पति विज्ञान- सामान्य ओपन-142.762 से 141.508, ओपन वेटिंग-139.445, ईडब्लयूएस-132.984 से 129.318, ईडब्ल्यूएस वेटिंग-127.536, ओबीसी महिला- 141.318 से 140.301
एमएससी भौतक विज्ञान- सामान्य ओपन-140.445, ईडब्ल्यूएस- 129.138 से 128.682, ओबीसी महिला- 132.913 से 132.762, एससी ओपन-130.004
एमएससी रसायन विज्ञान-सामान्य ईडब्ल्यूएस- 119.159 से 117.962, ओबीसी ओपन- 127.324, ओबीसी महिला- 125.349, एससी महिला-118.127
पाठ्यक्रमों का द्वितीय मेरिट इंडेक्स
एमएससी गणित- सामान्य ओपन- 128.908 से 124.862, महिला-116.235 से 110.864, ओबीसी ओपन- 120.519 से 113.692, महिला-111.659 से 106.589, एससी ओपन-110.127 से 105.791, एससी महिला- 98.961 से 97.315
एमए ड्राइंग एंड पेंटिंग- सामान्य महिला- 115.199, ओबीसी ओपन-126.434 से 125.938, ओबीसी महिला-125.676, एससी ओपन-124.021 से 119.083, एससी महिला-117.872
विवि परिसर में एमएससी पाठ्यक्रमों में हुए प्रवेश
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एमएससी पाठ्यक्रमों में गुरुवार को काउंसिलिंग मे माध्यम से प्रवेश हुए। अधिकांश सीटों पर प्रवेश हो गए हैं। कुछ सीटें बची हैं। जिनपर भी जल्द प्रवेश को निर्देश जारी किए जाएंगे। जो छात्र डिमांड ड्राफ्ट नहीं जमा कर सके, उन्हें शुक्रवार तक का मौका दिया गया है। गुरुवार को एमएससी भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान, माइक्रोबॉयोलॉजी शनिवार को एमएससी जंतु विज्ञान की काउंसिलिंग होगी।
