सीतापुर: पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर याद किए गए शहीद जवान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। पिछले एक साल के अदंर देश में शहीद हुए पुलिस कर्मियों की याद में गुरुवार को 11वीं वाहिनी पीएसी के शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस परेड आयोजित की गई। इस परेड में बतौर मुख्य अतिथि एडीजी सुजीत कुमार पांडेय उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुजीत कुमार पांडेय ने सैकड़ों की तादात में …

सीतापुर। पिछले एक साल के अदंर देश में शहीद हुए पुलिस कर्मियों की याद में गुरुवार को 11वीं वाहिनी पीएसी के शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस परेड आयोजित की गई। इस परेड में बतौर मुख्य अतिथि एडीजी सुजीत कुमार पांडेय उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सुजीत कुमार पांडेय ने सैकड़ों की तादात में मौजूद पुलिस, पीएसी के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच सालभर में शहीद हुए 377 पुलिस कर्मियों को याद करते हुए उनके नाम पढ़ कर सुनाए।

वहां मौजूद सभी पुलिसजनों के सिर शहीद जवानों की याद में झुक गए। सभी ने शहीदों की याद कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर 11वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट अखिलेश कुमार चौरसिया, द्वितीय वाहिनी पीएसी के कमांडेंट राहुल यादुवेंदु, 27वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट एमआर सिंह, पीटीसी एसपी शफीक अहमद, केंद्रीय आयुध भंडार के एएसपी अजीजुल हक, 11वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक हरि गोविंद, केंद्रीय आयुध भंडार के एआईएफ आशीष राठौर, 11वीं वाहिनी पीएसी के शिविर पाल वीरेंद्र बहादुर, जनार्दन प्रसाद सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी अधिकारी मौजूद रहे।

इसके अलावा पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन में स्मृति परेड का आयोजन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह ने डीजीपी के संदेश से सभी पुलिसकर्मियों को अवगत कराया। साथ ही एक वर्ष में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शौर्य गाथा सभी को बताई गई। उसके बाद पुलिस अधीक्षक के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी, क्षेत्राधिकारीगण व समस्त पुलिसकर्मियों की ओर से शहीद पुलिसकर्मियों को याद करके उन्हें पुष्प व पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

संबंधित समाचार