हल्द्वानी: सड़क पर उतरी पुलिस तो रिक्शेवालों को 20 साल बाद मिला अपना ठिकाना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। डीआईजी निलेश आनंद भरणे के सुगम यातायात अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस रिक्शा स्टैंड को अतिक्रमण से आजाद कराया, जिस पर पिछले दो दशकों से कुछ लोगों का अवैध कब्जा था। अब रिक्शे वाले रोड पर नहीं बल्कि बेस के बाहर बने रिक्शा स्टैंड में मिलेंगे। पुलिस, सीपीयू …

हल्द्वानी, अमृत विचार। डीआईजी निलेश आनंद भरणे के सुगम यातायात अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस रिक्शा स्टैंड को अतिक्रमण से आजाद कराया, जिस पर पिछले दो दशकों से कुछ लोगों का अवैध कब्जा था। अब रिक्शे वाले रोड पर नहीं बल्कि बेस के बाहर बने रिक्शा स्टैंड में मिलेंगे।


पुलिस, सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त अभियान गुरुवार को ओके होटल से शुरू हुआ। इस दौरान सबसे पहले टीम ने ओके होटल के सामने उन ठेले वालों को उठाया, जिन्होंने ऑटो स्टैंड पर कब्जा कर रखा था। इसके बाद पुलिस ने उन वाहनों को चालान किए, जिन्होंने सड़क पर अपने वाहन खड़े किए थे। इसकी वजह से बेस अस्पताल में एंबुलेंस आने-जाने में परेशानी हो रही थी।

पुलिस ने निशाने पर रिक्शे वाले भी आए। लेकिन उन्होंने बताया कि उनके स्टैंड पर लोगों का कब्जा है। इसकी वजह से उन्हें सड़क पर खड़ा होना पड़ता है। इसके बाद पुलिस ने बेस अस्पताल की दीवार से लगे करीब 40 साल पुराने रिक्शा स्टैंड को कब्जा मुक्त कराया। यहां एक व्यक्ति ने कपड़े की दुकान खोल रखी थी। लोगों के ठेले यहां खड़े होते हैं और तो और नगर निगम की हाथ कूड़ा गाड़ी भी यहीं रखी गई थी। कब्जा खाली कराने के साथ पुलिस ने रिक्शेवालों को भी चेताया दिया कि अब वो सड़क पर मिले तो चालान होगा।

टीआई राकेश मेहरा ने बताया कि ओके होटल से रामलीला मैदान तक चले अभियान में कुल आठ दोपहिया वाहन और 10 लोगों के अतिक्रमण पर चालान किए गए। जबकि सड़क पर काबिज ठेलों को कोतवाली पहुंचाया गया। टीम में प्रशिक्षु सीओ हर्षवर्धिनी सुमन, सीओ विमल रावत, टीआई राकेश मेहरा, एसआई कश्मीर सिंह, निर्मल लटवाल, संजय बृजवाल, भगवान बिष्ट, सीपीयू से विक्रम सिंह थे।

संबंधित समाचार