अयोध्या: पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। शहीदों की याद में गुरुवार को पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर पुलिस अफसरों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। …

अयोध्या। शहीदों की याद में गुरुवार को पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर पुलिस अफसरों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे।

उन्हीं की याद में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान आईजी रेंज डॉ. संजीव गुप्ता, डीआईजी पीएसी अनिल कुमार, एसएसपी शैलेश पांडे, एसपी सिक्योरिटी पंकज, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, एएसपी पलाश बंसल व अन्य अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

संबंधित समाचार