प्रशासन के दावे हुए फेल, तीन हजार घरों में घुसा सरयू नदी का पानी

बाराबंकी। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण जिले में स्थित सरयू नदी का जलस्तर अचानक खतरे के निशान से साठ सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। जिसके कारण सिरौलीगौसपुर तहसील के लगभग पचास से ज्यादा गांव में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। इन गांव में स्थित लगभग तीन हजार घरों में नदी का …
बाराबंकी। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण जिले में स्थित सरयू नदी का जलस्तर अचानक खतरे के निशान से साठ सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। जिसके कारण सिरौलीगौसपुर तहसील के लगभग पचास से ज्यादा गांव में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। इन गांव में स्थित लगभग तीन हजार घरों में नदी का पानी भर गया है। सभी गांव को आने-जाने वाले सपंर्क मार्ग पूरी तरह बंद हो गए है। लोग नाव से सहारा लेकर गांव से बांध पर आ जा रहे हैं। एसडीएम लगातार बाढ़ क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं। सभी राजस्व कर्मचारियों की ड्यूटी बाढ़ क्षेत्र में लगाई गई है।
सिरौलीगौसपुर तहसील के लगभग सभी गांव में बाढ़ का पानी भर गया है। इस क्षेत्र के बघौलीपुरवा, टेपरा, सनावा, सरायसुर्जन, कहरानपुरवा, भयकपुरवा, कोठीडीहा, सिरौलीगूंग बाबूरी घुटरू, तेलवारी, परसा, नव्वनपुरवा, इटहुआ, परसवाल, भैरवकोल, गोबरहा, बेहटा, सरदाहा, मनीरामपुरवा, विहड़, रेता आदि गांव नदी के पानी से पूरी तरह से डूबे हुए हैं। लोग गांव छोड़कर अपने छोटे बच्चों और मवेशियों को लेकर अलीनगर रानीमऊ तटबंध का आस्थाई ठिकाना बनाने में जुटे हुए हैं।
प्रशासन के दावे हुए फेल
नेपाल में स्थित बैराजों से सरयू नदी अचानक छोड़े गए पानी से सिरौलीगौसपुर तहसील के तैयारियों की हवा निकाल दी ना तो कहीं पर बाढ़ चौकी ही बनाई ना ही पूरे बाढ़ क्षेत्र में सरकारी नाव नजर आई। यहां तक के बुधवार को अधीक्षण अभियंता एसके सिंह के निरीक्षण के बाद सहायक अभियंताओं को बाढ़ क्षेत्र में रुकने का निर्देश दिया गया था। अधिकारियों के जाने के बाद यहां पर कोई नहीं रुकता।
बीमार लोगों को नहीं मिल रही नाव
सिरौलीगौसपुर के टेपरा और बघौलीपुरवा गांव में बुखार से कई लोग पीड़ित दिखे मगर इन लोगों को बाहर दवा लेने के लिए गांव से बाहर लाने के लिए नाव नहीं मिल रही है। ये लोग गांव में ही तड़प रहे हैं। अलीनगर रानीमऊ तटबंध पर बाढ़ पीड़ितों को शुद्ध पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। यह लोग बांध के इस बार दूसरे गांव से पीने का पानी लेकर आ रहे हैं। यहां पर लगा एक हैंडपंप लगभग छह माह से खराब है। जिसको सही नहीं कराया गया है।
अभी राहत के आसार नहीं
उपजिला अधिकारी सिरौलीगौसपुर सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा ने बताया कि बाहरी प्रदेश से अभी भी पानी छोड़ा जा रहा है जिसके चलते नदी लगातार बढ़ रही है। अभी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। सभी को अलर्ट रखा गया है।