बरेली: विश्व हिन्दू परिषद ने जलाया बांग्लादेश सरकार का पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली स्थित कलेक्ट्रेट पर विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की रोक और सुरक्षा समेत न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंग्लादेश में रह …

बरेली, अमृत विचार। बरेली स्थित कलेक्ट्रेट पर विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की रोक और सुरक्षा समेत न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदूओं और सिखों पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन वहां की सरकारों की तरफ से कोई रोकथाम नहीं की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में मां दुर्गा पूजा के 150 से ज्यादा पंडालों में घुसकर तोड़-फोड़ की। साथ ही उनमें रखी देवी-देवाओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के लिए न्याय, सुरक्षा और मुआवजा समेत जिहादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित समाचार