बरेली: भारी बारिश के बाद कई जगह रेलवे ट्रैक धंसने के साथ हुआ जलभराव, रुट डायवर्जन, यात्रियों को दिक्कतें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। भीषण बारिश की वजह से त्राहि-त्राहि हो रही है। उत्तराखंड में बाढ़ का असर अब बरेली में भी दिखाई देने लगा है। उत्तराखंड बॉर्डर से और रामगंगा से सटे इलाकों में जलभराव शुरू हो चुका है। उत्तराखंड में तमाम जगहों पर रेलवे ट्रैक धंस गया तो वहीं रामपुर की ओर ट्रैक पर …

बरेली, अमृत विचार। भीषण बारिश की वजह से त्राहि-त्राहि हो रही है। उत्तराखंड में बाढ़ का असर अब बरेली में भी दिखाई देने लगा है। उत्तराखंड बॉर्डर से और रामगंगा से सटे इलाकों में जलभराव शुरू हो चुका है। उत्तराखंड में तमाम जगहों पर रेलवे ट्रैक धंस गया तो वहीं रामपुर की ओर ट्रैक पर जलभराव होने से तमाम ट्रेनें प्रभावित हुई है। अधिकांश ट्रेनों को बरेली जंक्शन होकर डायवर्ट किया गया। साथ ही कुछ को यंही पर टर्मिनेट कर दिया गया है।

हावड़ा काठगोदाम का संचालना काठगोदमा से
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार से काठगोदाम से हावड़ा को जाने वाली ट्रेन 03020 का संचालन अभी केवल काठगोदाम से ही किया जाएगा। हालाता ठीक होने के बाद इस ट्रेन का संचालन पूर्व की भांति ही होगा। वहीं, उत्तर रेलवे की 02558 आनंद बिहार टर्मिनल से लखनऊ को जाने वाली ट्रेन का भी रूट डायवर्ट कर दिया गया है। यह ट्रेन अब गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल होती हुई लखनऊ के लिए जाएगी। ठीक इसी तरह से 03258 ट्रेन भी गाजियाबाद मुरादाबाद लखनऊ की जगह अब गाजियाबाद कानुपर सेंट्रल होती हुई लखनऊ पहुंचेगी।

यह ट्रेनें भी की गई डायवर्ट
ट्रेन नंबर ट्रेन       नाम डायवर्ट रुट
00469 हावड़ा-   अमृतसर बाया कानपुर सेंट्रल
01661 सहरसा-  आनंदबिहार बाया कानुपर सेंट्रल
01669 डिब्रूगढ़-  नई दिल्ली बाया कानपुर सेंट्रल

इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेंट
रेलवे अधिकारियों की माने तो जैसलमेर से काठगोदाम के जाने वाली 05013 और 05313 नंबर की ट्रेन को दिल्ली में ही शॉट टर्मिनेट किया गया है। अब यंही से इस ट्रेन का संचालन दोबारा किया जाएग। इसी के साथ उत्तर रेलवे की 04265 बनारस से देहरादून को जाने वाली ट्रेन को रामपुर में ही टर्मिनेट किया गया है। इसी के साथ 03009 हावड़ा से ऋषिकेश को जाने वाली ट्रेन को बरेली जंक्शन पर टर्मिनेट किया जाएगा।

यह भी पढ़े- 

आफत की बारिश: बरेली में बाढ़ जैसी स्थिति, कई गांवों में लोग छतों पर रहने को मजबूर, खाने-पीने के भी लाले

संबंधित समाचार