फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के पूरे हुए 20 साल, दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा की फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ ने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म की एक्ट्रेस ने भी अपने करियर के 20 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर दीया मिर्जा काफी खुश हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए फैंस के सामने अपनी खुशी जाहिर की। …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा की फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ ने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म की एक्ट्रेस ने भी अपने करियर के 20 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर दीया मिर्जा काफी खुश हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए फैंस के सामने अपनी खुशी जाहिर की।
फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ने 20 साल पूरे किए हैं। फिल्म में वह आर माधवन और सैफ अली खान के साथ दिखाई दे रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक पूरे करने के जश्न में उन्होंने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।

‘रहना है तेरे दिल में’ को गौतम ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में दिया के साथ-साथ आर. माधवन, सैफ अली खान और अनुपम खेर भी नज़र आए थे। फिल्म माधवन और दीया के बीच हुई प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फैंस को भी यह फिल्म काफी पसंद आई थी। फिल्म का गाना ‘ज़रा जरा’ और ‘सच कह रहा है दीवाना’ को एक बड़ी पहचान मिली है।
