इजराइल में ‘ हॉट एयर बलून’ से गिरने से एक व्यक्ति की मौत

इजराइल में ‘ हॉट एयर बलून’ से गिरने से एक व्यक्ति की मौत

तेल अवीव। इजराइल में मंगलवार को एक व्यक्ति ‘हॉट एयर बलून’ से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इजराइल पुलिस ने यह जानकारी दी। ‘हॉट एयर बलून’ एक बड़ा गुब्बारा होता है, जिसमें टोकरी जुड़ी होती है, जिस पर बैठ लोग उड़ान का आनंद लेते हैं। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति गु्ब्बारे के …

तेल अवीव। इजराइल में मंगलवार को एक व्यक्ति ‘हॉट एयर बलून’ से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इजराइल पुलिस ने यह जानकारी दी। ‘हॉट एयर बलून’ एक बड़ा गुब्बारा होता है, जिसमें टोकरी जुड़ी होती है, जिस पर बैठ लोग उड़ान का आनंद लेते हैं।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति गु्ब्बारे के चालक दल का सदस्य था और गुब्बारे की टोकरी से लटक रहा था। ऊंचाई से गिरने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस अधिकारी स्लावा बोनचुक ने इजराइली सेना रेडियो को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि हॉट एयर बलून टोकरी से लटकते व्यक्ति के साथ ही उड़ गया था। राहगीरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसने पायलट को इसके बारे में बताया।

पायलट गुब्बारे को नीचे ला पाता, इससे पहले ही व्यक्ति जमीन पर गिर गया। इजराइल के मीडिया में आई खबरों में बताया गया कि व्यक्ति उत्तरी इजराइल के ग्रामीण इलाके में राजमार्ग पर एक कार पर गिरा। खबरों के मुताबिक दुर्घटना के बाद गुब्बारा और इसमें सवार 14 यात्री सुरक्षित जमीन पर उतरने में कामयाब रहे।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर