बरेली: बारिश में गिरे पेड़, आधे शहर की बिजली गुल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मरम्मत और अनुरक्षण कार्य के बीच तेज हवा और बारिश के बीच शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार को लगातार दूसरे दिन बारिश से बिजली गुल हो गई। इससे पूरे शहर में बिजली का संकट हो गया। बारिश के चलते शहर के कई उपकेन्द्र पर ब्रेकडाउन हो गया। सबस्टेशनों में …

बरेली, अमृत विचार। मरम्मत और अनुरक्षण कार्य के बीच तेज हवा और बारिश के बीच शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार को लगातार दूसरे दिन बारिश से बिजली गुल हो गई। इससे पूरे शहर में बिजली का संकट हो गया। बारिश के चलते शहर के कई उपकेन्द्र पर ब्रेकडाउन हो गया। सबस्टेशनों में पानी भर जाने से बिजली कटौती की गई। दिनभर बारिश होने से फाल्ट को भी ठीक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

देर रात तक कई इलाकों में बिजली गुल रही। शहर के बड़े हिस्से में उपभोक्ताओं को सोमवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। 132 केवी बरेली टाउन पर मरम्मत और अनुरक्षण कार्य के चलते तीन घंटे का शटडाउन लिया गया। शटडाउन के चलते 33 केवी वाले 14 सबस्टेशनों को बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान हो गए। 33 केवी के दूरदर्शन, शहदाना, कुतुबखाना और जिला न्यायालय सबस्टेशन पर करीब एक घंटा आपूर्ति प्रभावित रही।

इसके साथ ही 33 केवी क्षमता वाले रामपुर बाग, सिविल लाइंस के तीनों सबस्टेशन और रेलवे, एमईएस, सदर कैंट, मिशन कंपाउंड, जगतपुर और डीडीपुरम सबस्टेशन पर सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक का शटडाउन लिया गया। वहीं सोमवार को दूसरे दिन बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में लोकल फाल्ट होने से बिजली गुल हो गई। इससे उपभोक्ता परेशान रहे।

सीबीगंज में बिजली गुल होने से पानी को भी तरसे लोग
रविवार शाम से हो रही तेज बारिश के कारण सीबीगंज इलाके में कई घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रही। सप्लाई बाधित रहने के कारण लोगों को पीने के पानी की समस्या भी हुई। सीबीगंज बिजली घर में इनकमिंग सप्लाई में फाल्ट आने से आपूर्ति बाधित रही। रविवार शाम से हो रही तेज बारिश के बाद सोमवार सुबह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। 6 घंटा सप्लाई बाधित रही। सुबह 5:00 बजे से ही सर्वोदय नगर, विधौलिया, महेशपुरा, काशीराम कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, स्लीपर रोड, लोहिया विहार, खलीलपुर रोड समेत तमाम इलाकों में बिजली गायब हो गई। सप्लाई बाधित रहने के कारण नगर निगम की टंकी से पानी की सप्लाई भी नहीं हो सकी। एसडीओ मयंक मौर्य ने बताया कि जिन इलाकों में फाल्ट की सूचना है उन्हें दिखाकर ठीक कराया जा रहा है बारिश की वजह से काम करने में बाधा आ रही है।

संबंधित समाचार